भारतीय टीम को वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में तगड़ा झटका लगा है. प्रतिका रावल चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. प्रतिका को बांग्लादेश के खिलाफ चोट लगी. चोट की वजह से वो तुरंत मैदान से बाहर हो गईं. प्रतिका को अब शेफाली वर्मा ने रिप्लेस किया है.
शेफाली का आखिरी वनडे अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था. उसका आखिरी टी20 मैच जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ था. शेफाली ने साल 2019 में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया था और वो भी कप्तान के तौर पर.
प्रतिका की कमी खलेगी
बता दें कि, प्रतिका की गैरमौजूदगी भारतीय महिला टीम के लिए बड़ा झटका है. शेफाली को उनकी जगह भरनी है. इस टूर्नामेंट में प्रतिका ने 6 पारियों में 308 रन बनाए हैं. वह दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं.
स्मृति मांधना सबसे ऊपर हैं, 7 पारियों में उन्होंने 365 रन बनाए हैं.
भारत के लिए जीत जरूरी
भारत अब नवी मुंबई में ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगा. यह मैच जीतना जरूरी है. हरमनप्रीत कौर की टीम ने 7 मैचों में 3 जीते और 3 हारे हैं. बांग्लादेश वाला मैच बारिश से धुल गया.

