भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मांधना ने नवी मुंबई में आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 गेंदों पर 109 रनों की शानदार पारी खेली.इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. मांधना ने अपनी तूफानी पारी में दस चौके और चार छक्के लगाए, जिससे भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए करो या मरो के मुकाबले में 300 पार का आंकड़ा किया.मंधाना का शतक टूर्नामेंट में भारत का पहला शतक है. मांधना की पारी को सूजी बेट्स ने रोका. बेट्स की गेंद पर स्थानापन्न ख्लिााड़ी हन्ना रोवे ने कैच लपका.
सबसे ज्यादा छक्के
वह वीमेंस वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाज भी बन गई हैं. इस साल उनके नाम 29 छक्के हो गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका की लिज़ेल ली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंनें साल 2017 में 28 छक्के लगाए थे.
मांधना और रावल के बीच बड़ी पार्टनरशिप
स्मृति मांधना और प्रतीका रावल ने इस मैच में शतकीय साझेदारी की. यह जोड़ी अपनी सातवीं शतकीय साझेदारी करने में सफल रही, जो महिला वनडे में किसी भी भारतीय जोड़ी द्वारा की गई सर्वाधिक और इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. मांधना और रावल ने 2025 में ही पांच शतकीय साझेदारियां कर ली हैं. यह किसी भी जोड़ी द्वारा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारियां हैं. यह रिकॉर्ड उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क और लीसा नाइटली के साथ शेयर किया है, जिन्होंने 2000 में पांच शतकीय साझेदारियां की थीं.