आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में महिला टीम इंडिया ने जहां पहली बार खिताब जीता. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार टाइटल जीतने से चूक गयी. भारत के सामने 299 रन के लक्ष्य में साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने 101 रन की पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सकी. इस पर लॉरा वूलवार्ट ने बताया कि शेफाली वर्मा ने जिस तरह से खेला, उससे विरोधी टीम पर दबाव अधिक बन जाता है.
उसने बहुत ही शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और खेलने का यही तरीका होता है. जब भी वो खेलती है तो विरोधी टीम को काफी दुख होता है. बाकी मुझे अपनी टीम पर गर्व है. हम 69 पर ऑलआउट होने के बाद से लेकर फाइनल तक पहुंचे. हमने कुछ बुरे मैचों के बावजूद अच्छा क्रिकेट खेला. कई खिलाड़ियों के लिए यह एक अद्भुत टूर्नामेंट था. मारिजान कैप के लिए काफी दुखी हूं क्योंकि उसका ये आखिरी वर्ल्ड कप था.
लॉरा वूलवार्ट ने किया ये कमाल
वर्ल्ड कप फाइनल मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल मैच से आने वाली शेफाली वर्मा ने कमाल कर दिया. शेफाली ने फाइनल में 87 रन की पारी खेली तो बाद में दीप्ति शर्मा ने भी 58 रन बनाए. जिससे महिला टीम इंडिया ने 299 रन का लक्ष्य देने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को 246 रन पर ढेर कर दिया. जिसमें भारत के लिए स्पिनर दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट हॉल लेकर कमाल कर दिया. जबकि वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने सबसे अधिक 571 रन बनाए और सेमीफाइनल व फाइनल में उन्होंने शतक उड़ाये. लेकिन अंत में उनके हाथ वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं आई.
ये भी पढ़ें :-

