Women's World Cup 2025: इन 10 बल्लेबाजों ने बरसाए सबसे ज्यादा रन, नंबर 1 पर इस विदेशी खिलाड़ी का कब्जा, जानें लिस्ट में कितने भारतीय?

Women's World Cup 2025: इन 10 बल्लेबाजों ने बरसाए सबसे ज्यादा रन, नंबर 1 पर इस विदेशी खिलाड़ी का कब्जा, जानें लिस्ट में कितने भारतीय?
वूलवॉर्ट, मांधना और जेमिमा

Story Highlights:

वीमेंस वर्ल्ड कप में बैटर्स का जादू देखने को मिला

सबसे ज्यादा रन लॉरा वूलवॉर्ट के नाम रहा जिन्होंने 470 रन बनाए

वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 खत्म हो चुका है. 30 सितंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का अंत 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल के साथ हुआ. भारत में खेले गए इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बने और कई टूटे. ऐसे में हम आपके लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं. इसमें सबसे टॉप पर अफ्रीकी बल्लेबाज हैं जबकि टॉप 10 में तीन भारतीय बैटर्स का नाम है.

स्मृति मांधना

दूसरे नंबर पर भारतीय ओपनर स्मृति मांधना हैं. मांधना ने 9 मैचों में 434 रन बनाए हैं. मांधना की औसत इस दौरान 54.25 की रही है. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 99.09 की है. टूर्नामेंट में मांधना के बल्ले से कुल 50 चौके और 9 छक्के लगाए. 

एश्ले गार्डनर

ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर तीसरे नंबर पर रहीं. गार्डनर ने 7 मैचों की 5 पारियों में कुल 328 रन बनाए. इस दौरान उनकी औसत 82.00 की रही. वहीं उन्होंने 130.16 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. एश्ले के बल्ले से 39 चौके और 6 छक्के निकले.

प्रतिका रावल

भारत की ओपनर के लिए ये सीजन कमाल का रहा लेकिन सेमीफाइनल से पहले वो चोटिल हो गईं जिसके चलते उनका खेल खराब हो गया. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने 7 मैचों में 51.33 की औसत और 77.88 की स्ट्राइक रेट से कुल 308 रन ठोके. प्रतिका ने 37 चौके और 4 छक्के लगाए.

खिलाड़ी मैच पारी रन औसत स्ट्राइक रेट 4s 6s
लॉरा वूलवॉर्ट 8 8 470 67.14 97.92 62 6
स्मृति मांधना 9 9 434 54.25 99.09 50 9
एश्ले गार्डनर 7 5 328 82.00 130.16 39 6
प्रतिका रावल 7 6 308 51.33 77.78 37 4
फीबी लिचफील्ड 7 7 304 50.67 112.18 43 7
एलिसा हीली 5 5 299 74.75 125.10 47 3
जेमिमा रोड्रिग्स 8 7 292 58.40 101.04 36 0
सोफी डिवाइन 7 5 289 57.80 85.25 25 5
हीथर नाइट 8 7 288 48.00 85.71 34 3
नैट सिवर ब्रंट 8 6 262 43.67 85.34 26 3

जेमिमा रोड्रिग्स

भारत की इस बैटर की शतकीय पारी की बदौलत ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंची. जेमिमा के लिए ये टूर्नामेंट तगड़ा साबित हुआ. जेमिमा ने 8 मैचों में 58.40 की औसत और 101.40 की स्ट्राइक रेट से कुल 292 रन ठोके हैं. इस बैटर ने सिर्फ 36 चौके लगाए.

सोफी डिवाइन

न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ने 7 मैचों की 5 पारियों में 57.80 की औसत और 85.25 की स्ट्राइक रेट से कुल 289 रन ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 25 चौके और 5 छक्के निकले.

हीथर नाइट

9वें नंबर पर इंग्लैंड की हीथर नाइट हैं. हीथर ने 8 मैचों की 7 पारियों में 48.00 की औसत और 85.71 की स्ट्राइक रेट से कुल 288 रन ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 3 छक्के निकले.

नैट सिवर ब्रंट

आखिरी नंबर पर भी इंग्लैंड की ही बैटर है. नैट सिवर ब्रंट ने 8 मैचों की 6 पारियों में 43.67 की औसत और 85.34 की स्ट्राइक रेट से कुल 262 रन ठोके हैं. इस बैटर ने 26 चौके और 3 छक्के लगाए हैं.

IND vs AUS T20I: ग्लेन मैक्सवेल भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टी20 क्यों नहीं खेले