आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. मेंस के बाद अब वीमेंस में भी भारत को पहला वनडे वर्ल्ड कप मिल चुका है. इस ऐतिहासिक फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने फोन पर हरमनप्रीत कौर से क्या बातचीत की थी कि इसको लेकर हरमनप्रीत ने कहा कि उन्होंने हमें बैलेंस बनाए रखने की सलाह दी थी.
मेरे पास मैच से पहले सचिन तेंदुलकर सर का फोन आया था. उन्होंने अपना अनुभव साझा किया और कहा कि हमें संतुलन बनाए रखना होगा. जब मैच स्पीड से चल रहा हो तो थोड़ा थमकर खेलना. क्योंकि अगर तुम भी तेज खेलोगी तो लड़खड़ाने का खतरा बनेगा.
हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी से बातचीत के दौरान सचिन तेंदुलकर को लेकर आगे कहा,
मैं जब भी उनसे मिलती हूं तो वो कहते हैं कि वर्ल्ड चैंपियन. ये अलग तरह का एहसास था और हमें इस तरह के एहसास का सालों से इंतजार था. मेरे माता-पिता के सामने वर्ल्ड कप जीतना काफी स्पेशल था. बचपन से वो कहते आये हैं कि देश के लिए खेलना, कप्तानी करना और वर्ल्ड कप जीतना है.

