Women's World Cup 2025:ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में स्‍मृति मांधना के साथ कौन करेगा ओपनिंग? इस खिलाड़ी का नाम आया सामने

Women's World Cup 2025:ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में स्‍मृति मांधना के साथ कौन करेगा ओपनिंग? इस खिलाड़ी का नाम आया सामने
प्रतिका रावल और स्‍मृति मांधना

Story Highlights:

प्रतिका रावल टखने की चोट से जूझ रही हैं.

बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में रावल को चोट लगी थी.

भारतीय प्रतिका रावल चोट की वजह से वर्ल्‍ड कप 2025 से बाहर हो गई हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रावल के रूप में भारत को करारा झटका है. उनके टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि रावल की जगह स्‍मृति मांधना के साथ कौन ओपनिंग करेगा. ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने हरलीन देओल का नाम लिया है. मिताली का मानना ​​है कि अगर रावल समय पर टखने की चोट से नहीं उबर पाती हैं तो गुरुवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में हरलीन देओल को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा जाना चाहिए.

पिछले मैच में भारत का एक्‍सपेरिमेंट

प्रतिका के चोटिल होने के बाद भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पारी की शुरुआत करने के लिए ऑलराउंडर अमनजोत कौर को भेजकर एक्‍सपेरिंट किया, जिस पर मिताली ने हैरानी जताई. उनका मानना ​​है कि यह मैच हरलीन के लिए ओपनर स्मृति मांधना के साथ पारी का आगाज करने का शानदार मौका था. 

अमनजोत को ओपनिंग के लिए भेजने से नाराज मिताली

उन्होंने कहा कि हरलीन को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजने का यह बहुत अच्छा मौका था. अमनजोत को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजने का फैसला मेरी समझ से परे है. इसके बजाय उन्‍हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है. उमा छेत्री सलामी बल्लेबाज के लिए दूसरा विकल्प हो सकती है. 

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?


भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2025  का सेमीफाइनल मैच 30 अक्‍टूबर को डीवाई पाटिल स्‍टेयिम में खेला जाएगा.