टेस्ट टीम इंडिया में आठ साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद फिर से बाहर हो गए. नायर को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला. लेकिन उन्होंने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट मे शानदार खेल दिखाया और उनके बल्ले से 73 रन की पारी आई. जिससे कर्नाटक ने पहले दिन पांच विकेट के नुकसान पर 295 रन का टोटल बनाया.
नायर की जगह लेने वाले देवदत्त शतक से चूके
वहीं नायर की जगह वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया में शामिल होने वाले देवदत्त ने 141 गेंद में 11 चौके से 96 रन बनेर और वह शतक से चार रन दूर रह गए. देवदत्त को धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने अपना शिकार बनाया. जबकि नायर भी जडेजा की ही गेंद पर आउट हुए.
कर्नाटक ने पहले दिन कितने रन बनाए ?
नायर और देवदत्त के अलावा कर्नाटक के लिए आर स्मरण ने 66 रन की नाबाद पारी खेली और वह दूसरे दिन शतक जमाना चाहेंगे. उनके साथ 38 रन बनाकर श्रेयस गोपाल भी पिच में बने हुए हैं. जिससे कर्नाटक ने 5 विकेट पर 295 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-