महाराष्ट्र के लिए पहले मैच में फ्लॉप निकले पृथ्वी शॉ, रणजी ट्रॉफी सीजन का शून्य से किया आगाज, 18 रन पर आधी टीम लौटी पवेलियन

महाराष्ट्र के लिए पहले मैच में फ्लॉप निकले पृथ्वी शॉ, रणजी ट्रॉफी सीजन का शून्य से किया आगाज, 18 रन पर आधी टीम लौटी पवेलियन
पृथ्वी शॉ

Story Highlights:

पृथ्वी शॉ पहले रणजी मैच में निकले फ्लॉप

पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र के लिए नहीं खोल सके खाता

भारत में रणजी ट्रॉफी के 2025-26 सीजन का आगाज अब हो चुका है. इसके पहले मैच में मुंबई से शिफ्ट होकर महाराष्ट्र की टीम में शामिल होने वाले पृथ्वी शॉ फ्लॉप निकले. शॉ जैसे ही महाराष्ट्र के लिए रणजी सीजन का आगाज करने मैदान में आए तो संजू सैमसन वाली केरल टीम के सामने वह सिर्फ चार गेंद तक ही टिक सके. पृथ्वी शॉ सिर्फ चार गेंद में बिना रन बनाए चलते बने और महाराष्ट्र के लिए उनका रणजी ट्रॉफी सीजन आसान नहीं रहा.

शॉ ने पिछली पारी मे ठोका था शतक

पृथ्वी शॉ की बात करें तो इससे पहले लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र के लिए अभ्यास मैच खेलते हुए शानदार शतक ठोका था. मुंबई के खिलाफ अभ्यास मैच में शॉ ने सेंचुरी लगाई लेकिन पहले ही मेन मैच में उनका बल्ला खामोश रहा. अब शॉ दूसरी पारी में फिर से ओपनिंग में मौका मिलने पर बल्ले से वापसी करना चाहेंगे.

18 रन में महाराष्ट्र के गिरे 5 विकेट

वहीं शॉ के अलावा महाराष्ट्र के अन्य बैटर अर्शिन कुलकर्णी भी शून्य पर चलते बने तो सिद्धेश वीर भी खाता नहीं खोल सके. इस तरह तीन बल्लेबाजों के खाता नहीं खोलने से महाराष्ट्र के एक समय 18 रन पर पांच विकेत गिर गए. इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने जलज सक्सेना के साथ मिलकर पारी को संभाल. जिससे महाराष्ट्र की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर ही खबर लिखे जाने तक 81 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें :-