2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं विराट कोहली, दिनेश कार्तिक ने ठोका दावा, कहा - वो लंदन में रहकर...

2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं विराट कोहली, दिनेश कार्तिक ने ठोका दावा, कहा - वो लंदन में रहकर...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे रोहित -विराट. (Photo: AFP/Getty Images)

Story Highlights:

2027 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे विराट कोहली

विराट कोहली को लेकर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत के लिए हर हाल में 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. इसके लिए कोहली ने टेस्ट और टी20 से संन्यास भी ले लिया है. कोहली अब शुभमन गिल वाली वनडे टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गए हैं तो इस बीच विराट के साथ आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाले आरसीबी के मेंटोर दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया. दिनेश कार्तिक का मानना है कि कोहली हर हाल मे 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे और इसके लिए वो लंदन में रहकर भी तैयारी कर रहे हैं.

विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 खेलने के लिए बहुत उत्सुक है, वो लंदन में भी इसके लिए ट्रेनिंग कर रहे थे. एक सप्ताह में दो से तीन प्रैक्टिस सेशन कर रहे थे और इससे पता चलता है कि वर्ल्ड कप खेलने के लिए वो कितने गंभीर हैं.

लंदन मे शिफ्ट हो चुके हैं किंग

कोहली की बात करें तो अब वो लंदन मे शिफ्ट हो चुके हैं. आईपीएल के बाद से ही कोहली लंदन में रह रहे हैं और उनका फिटनेस टेस्ट भी लंदन में बीसीसीआई ने कराया. कोहली ने खुद को फिट साबित करके वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध बताया. जिसके चलते अब वो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बल्ले से कहर बरपाना चाहेंगे.

विराट कोहली के वनडे में कितने शतक ?

विराट कोहली की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने साल 2008 में टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से लेकर अभी तक वो टीम इंडिया के लिए 302 वनडे मैच खेलकर 14181 रन बना चुके हैं. जिसमें कोहली के नाम 51 वनडे शतक भी दर्ज हैं. कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे और इसके अलावा आरसीबी के लिए आईपीएल खेलेंगे.

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर कहर बरपाया, हैट्रिक से चूके

Women World Cup 2025: पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर, इंग्लैंड से मैच धुला