साउथ अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. इंदौर में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 231 रन पर ढेर हो गई. उसकी तरफ से कप्तान सॉफी डिवाइन ने सर्वाधिक 85 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने तजमिन ब्रिट्स (101) के शतक और सुन लुस के नाबाद 83 रन के दम पर 40.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. ब्रिट्स ने साल 2025 में पांचवां शतक लगाया. यह महिला वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड है.
साउथ अफ्रीका की महिला वर्ल्ड कप 2025 में यह पहली जीत है. उसे इंग्लैंड के सामने पहले मुकाबले में करारी शिकस्त मिली थी. वहीं न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी हार मिली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दी थी.
न्यूजीलैंड ने मैच की पहली गेंद पर गंवाया विकेट
पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने मैच की पहली गेंद पर ही सूजी बेट्स को गंवा दिया जो मारिजान कैप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गई. अमीलिया ने तीसरे नंबर पर आकर 23 रन की पारी खेली. उनके और जॉर्जिया प्लिमर के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई. प्लिमर और कप्तान डिवाइन ने 57 रन तीसरे विकेट के लिए जोड़े. 68 गेंद में चार चौकों से 31 रन बनाने के बाद प्लिमर आउट हो गई.
44 रन में गिरे 7 विकेट और न्यूजीलैंड का पतन
अब डिवाइन और ब्रूक हैलिडे साथ थी. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 86 रन का पार्टनरशिप करते हुए टीम को बड़े स्कोर की राह पर डाल दिया. लेकिन हैलिडे के 45 रन बनाकर आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की बैटिंग ढह गई. 44 रन में सात विकेट गिरे जिससे टीम 231 पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से नोन्कुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा चार शिकार किए.
विकेट गिरे 8 और इनमें से 6 रन आउट, 20 ओवर के मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी