रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ कैचिंग में भी जमकर अभ्यास कर रही है. सात जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड कप का फाइनल कहे जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच खेला जाना है. जिसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं.
खिलाड़ियों ने की कैचिंग प्रैक्टिस
इंग्लैंड में जहां हाल ही में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्लेबाजी करने का वीडियो जारी किया था. वहीं इसके बाद कैच लेने की स्पेशल ट्रेनिंग का वीडियो भी जारी किया है. जिसमें विराट कोहली से लेकर शुभमन गिल तक सभी टीम इंडिया के खिलाड़ी एक के बाद एक दमदार कैच लेने के अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड की पिच तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग होती है. इसलिए स्लिप पर कैच लेना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. जिसके लिए भी कई खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आए. बीसीसीआई ने इसका वीडियो जारी किया जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है.
ये भी पढ़ें :-