इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला (Ind vs Aus, WTC Final) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले में जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास साल 2013 के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौक़ा होगा. वहीं टीम इंडिया में करीब 18 महीने बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे के आगे के करियर के लिए भी ये मैच काफी अहम होने वाला है. जिस पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने फाइनल मुकाबले से पहले बड़ा बयान दे डाला है.
साल 2022 के बाद की वापसी
रहाणे ने पिछला टेस्ट मैच भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2022 के जनवरी माह में खेला था. इसके बाद घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल 2023 में धमाल मचाने के बाद रहाणे ने फिर से टीम इंडिया में जगह बनाई है. रहाणे को चोटिल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में राहुल द्रविड़ से जब सवाल किया गया कि क्या रहाणे रिप्लेसमेंट है और अय्यर के आने के बाद बाहर हो जाएंगे.
रहाणे जैसे खिलाड़ी का होना बड़ी बात
इस पर द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा कि रहाणे जैसे क्वालिटी प्लेयर का हमारे साथ यहां होना बहुत बड़ी बात है. उन्हें भले ही चोटिल खिलाड़ियों की जगह पर मौका मिला है. लेकिन उनका अनुभव काम आने वाला है."
किसी पत्थर में नहीं लिखा कि सिर्फ एक मैच है आपके पास
द्रविड़ ने आगे कहा, "हम सब कभी नहीं चाहते कि वह इस मौके को सिर्फ एक बार के लिए देखे. कभी-कभी ऐसा होता है कि आप टीम से बाहर जाते हैं और फिर घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद वापसी करते हैं और तब तक खेलते रहते हैं. जब तक आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं. ऐसा किसी पत्थर में नहीं लिखा है कि आपको सिर्फ एक ही मैच मिलता है. अगर वह दमदार प्रदर्शन करते हैं और दिखाते हैं कि उनके पास क्या है तो कौन जानता है कि क्या होगा. जब लोग चोट से वापस आते हैं तब भी आप नहीं जानते कि क्या हो सकता है."
ये भी पढ़ें :-
WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सता रहा विराट कोहली का डर, कहा- वह हमारे खिलाफ हमेशा ही...
WTC Final, Michael Neser : पहले छोड़ा अपना देश, फिर ऑस्ट्रेलिया में जमाया सिक्का, 354 विकेट लेकर भारत की टेंशन बढ़ाने वाला माइकल नेसर कौन है?