भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा. उनकी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक जोश हेजलवुड चोट के चलते बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 33 साल के अन्य धाकड़ तेज गेंदबाज माइकल नेसर को शामिल किया गया है. ऐसे में नसर का नाम सामने आने के बाद सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि कौन है नेसर, जो पहली बार टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने के लिए अब तैयार हैं.
10 साल की उम्र में छोड़ा साउथ अफ्रीका
नेसर की बात करें तो उनका जन्म साउथ अफ्रीका में साल 1990 में हुआ था. इसके बाद 10 साल की उम्र में नेसर अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया आ गए थे. जहां पर साल 2008-09 में क्वींसलैंड की अंडर-19 टीम से खेलते हुए नसर ने आगे का सफर तय किया ओर तेज गेंदबाजी का लोहा पूरे ऑस्ट्रेलिया में मनवा दिया. नेसर ने साल 2010 में क्वींसलैंड की टीम से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और पहले मैच की एक ही पारी में गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटका डाले थे. इसके बाद नेसर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 फर्स्ट क्लास मैचों में 347 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
2 टेस्ट खेल चुके हैं नेसर
ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के चलते नेसर को साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान तब टेस्ट डेब्यू करने को मिला था. जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. नेसर अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट मैचों में सात विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस तरह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में देखा जाए तो उनके नाम कुल 354 विकेट हो चुके हैं.
पहली बार भारतीय बल्लेबाज करेंगे नेसर का सामना
नेसर को अब एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के चोटिल होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह मिली है. अपने हाथों की कला से गेंद को दोनों तरफ मूव कराने वाले 33 साल के नेसर अब इंग्लैंड के मैदानों में अपना सिक्का जमाना चाहेंगे. जबकि टीम इंडिया के बल्लेबाज उन्हें पहली बार खेलेंगे. जिससे भारतीय खेमे में उनको लेकर हलचल जरूर मच गई होगी. उम्मीद करते हैं कि टीम इंडिया के बल्लेबाज फाइनल मैच के लिए नेसर के खिलाफ अपना होमवर्क करके ही मैदान में उतरेंगे.
ये भी पढ़ें :-