टीम इंडिया में 18 महीने बाद वापसी करते हुए मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane Wife) ने फिर से खुद को साबित किया. ओवल की जिस पिच पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा सभी फेल हो गए. वहीं पर अजिंक्य रहाणे ने क्रीज पर खूंटा जमाया और पहली पारी में भारत के लिए 89 रनों की जुझारू पारी खेल डाली. रहाणे की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर जहां सभी फैंस उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. वहीं अब उनकी पत्नी ने भी इमोशनल पोस्ट कर डाला है.
71 रन पर गिर गए थे चार विकेट
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 469 रनों के जवाब में टीम इंडिया के एक समय 71 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. इस समय बल्लेबाजी करने वाले रहाणे ने संयम का बेजोड़ नमूना पेश किया और उंगली में गेंद लगने के बावजूद दर्द पर जीत पाते हुए ओवल में बल्लेबाजी जारी रखी. रहाणे ने 129 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के से 89 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया 296 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी और उसने फॉलोऑन को भी टाल लिया.
अजिंक्य रहाणे की पत्नी ने क्या कहा?
अब रहाणे की बल्लेबाजी को देखकर उनकी पत्नी राधिका धोपावकर ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि सूजी हुई उंगली के बावजूद आपने खेलना जारी रखा. अपनी मानसिकता को सकरात्मक बनाए रखने के लिए स्कैन तक कराने से इनकार कर दिया. निस्वार्थ भाव और मजबूत दृढ संकल्प से बल्लेबाजी जारी रखी. आपने अपनी अटूट प्रतिबद्धता के साथ हम सभी को प्रेरणा दी है. मुझे आपकी अटूट टीम भावना और मेरा साथी होने पर गर्व है. आपको ढेर सारा प्यार.
रहाणे ने दर्ज किया ये रिकॉर्ड
टीम इंडिया के अजिंक्य रहाणे ने 18 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए 89 रनों की पारी के दौरान के बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. रहाणे ने इस शानदार पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार रन भी पूरे किए. उन्होंने अपनी पारी को लेकर तीसरे दिन के बाद कहा कि वह बिना किसी दबाव के निडर होकर खेल रहे थे.
ये भी पढ़ें :-