Champions League Final : खिताबी हैट्रिक जमाने उतरेगी मैनचेस्टर सिटी, फाइनल में तीन बार की चैंपियन इंटर मिलान से होगा महामुकाबला
Advertisement
Advertisement
यूरोप की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग मानी जाने वाली यूएफा चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) का फाइनल मुकाबला इंग्लिश टीम मैनचेस्टर सिटी और इटली की इंटर मिलान के बीच खेला जाना है. खिताबी मुकाबले में जीत हासिल करके सिटी की टीम इस सीजन तीसरे टाइटल पर कब्जा जमाना चाहेगी. क्योंकि इससे पहले सिटी ने अपने देश में खेली जाने वाली प्रीमियर लीग के खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि इसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर एफए कप पर भी कब्जा जमाया. जिसके बाद अब वह खिताबी हैट्रिक लगाना चाहेगी. सिटी और मिलान के बीच ये फाइनल मुकाबला इस्तांबुल में 10 जून की रात में भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे से खेला जाएगा.
चैंपियंस लीग में किसका दबदबा
मैनेजर पेप गार्डियोला की सिटी टीम ने जहां पहली बार चैंपियंस लीग के खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं इटली की इंटर मिलान टीम तीन बार चैंपियंस लीग के खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. मिलान की टीम इससे पहले 1964,1965 और 2010 में चैंपियंस लीग खिताब को अपने नाम कर चुकी है. जबकि साल 2021 के फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को अपने ही देश के क्लब की टीम चेल्सी से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
मैच में बना ये संयोग
चैंपियंस लीग के फाइनल में दूसरी बार ऐसा हुआ है. जब कोई दो टीमें पहली बार एक-दुसरे के सामने फाइनल मुकाबला खेल रही हैं. इससे पहले साल 2005 में इटली के एसी मिलान और इंग्लैंड के लिवरपूल के बीच फाइनल खेला गया था. उस समय इंग्लैंड के क्लब लिवरपूल ने जीत हासिल की थी. इस तरह किस्मत का साथ भी सिटी के साथ नजर आ रहा है.
हालैंड vs लुकाकू
सिटी के लिए सबसे धाकड़ खिलाड़ी एर्लिंग हालैंड पर सबकी नजरें होंगी. हालैंड अभी तक इस लीग में 10 मैचों में 12 गोल दागकर टॉप पर चल रहे हैं. जबकि इंटर मिलान के पास हालैंड को चुनौती देने के लिए रोमेलु लुकाकू मौजूद हैं. लुकाकू अभी तक चैंपियंस लीग के इस सीजन में सात मैचों में तीन गोल कर चुके हैं. जबकि सिटी के खिलाफ 18 मैचों में 5 गोल भी दाग चुके हैं.
13 साल से खिताब का इंतजार
इटली के इंटर मिलान की बात करें तो इस सीजन कोप्पा इटालिया और सुपरकोप्पा इटालियाना के खिताब अपने नाम कर चुकी है. जबकि सीरी-ए में उनकी टीम तीसरे स्थान पर रही थी. वहीं चैंपियंस लीग में मिलान की टीम 13 साल पहले 2010 में चैंपियन बनी थी. जिसके बाद अब 13 साल बाद वह खिताब का सूखा समाप्त करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
WTC Final: हार मानने को तैयार नहीं हैं शार्दुल ठाकुर, बड़ा बयान दे कंगारुओं की बढ़ाई टेंशन, कहा- यहां तो...
IND vs AUS WTC Final: भारत ने तीसरे दिन किया पलटवार, रहाणे-शार्दुल की बैटिंग के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
Advertisement