भारत में सीरीज नहीं जीतकर भी कैसे ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट का वर्ल्ड चैंपियन बनने में मिली मदद, कोच ने अब बताई राज की बात

भारत में सीरीज नहीं जीतकर भी कैसे ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट का वर्ल्ड चैंपियन बनने में मिली मदद, कोच ने अब बताई राज की बात

भारत के पिछले दौरे पर भले ही वे ‘आखिरी किला’ फतेह नहीं कर सके हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड (Andrew McDonald) का मानना है कि उपमहाद्वीप में खेलने का फायदा उन्हें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship) में मिला. पिछले चक्र में ओवर रेट पेनल्टी के चलते फाइनल में प्रवेश से चूकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 209 रन से हराकर पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीता. इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई. मैकडॉनल्ड ने पत्रकारों से कहा, ‘हमने उपमहाद्वीप में पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत सभी से खेला. इस बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र पेचीदा था और उपमहाद्वीप में मिली जीत से हमें फायदा हुआ.’

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया. यहां उसने लाहौर में 115 रन से पाकिस्तान को हराया. इसके बाद श्रीलंका में सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली. यहां पर पहला टेस्ट 10 विकेट से जीतने के बाद आखिरी टेस्ट पारी व 39 रन से गंवा बैठे. भारत के खिलाफ सीरीज भले ही 1-0 से गंवा दी लेकिन इंदौर में तीसरा टेस्ट नौ विकेट से जीता. मैकडॉनल्ड ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में हम काफी मजबूत हैं और लोग हमसे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतने की अपेक्षा करते हैं लेकिन पाकिस्तान, श्रीलंका और फिर इंदौर में टेस्ट जीतना हमारे लिए महत्वपूर्ण था. इससे हमने डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई. इसलिए हमने अच्छा काम किया.’

WTC को बनाया था प्राथमिकता

 

अब ऑस्ट्रेलिया का फोकस एशेज सीरीज पर है जिसमें वे इंग्लैंड में 22 साल से नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेंगे. कोच ने कहा, ‘अगले 24 घंटे में हमारा फोकस पहले एशेज टेस्ट पर रहेगा. हम डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने का जश्न मना चुके और अब पूरा ध्यान शुक्रवार से होने वाले पहले टेस्ट पर है.’

 

ये भी पढ़ें

एशिया का बॉस बनाने वाले टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की 17 जून को होगी टक्कर, जानिए कहां टकराएंगी दोनों टीमें
T20 लीग्स पर चलेगा ICC का चाबुक, इन दो नियमों से रोकी जाएगी फ्रेंचाइजियों की मनमानी! IPL पर क्या असर होगा?
Indian Test Team: रोहित शर्मा कब तक रहेंगे टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान, इस सीरीज के बाद होगा बड़ा फैसला