Cheteshwar Pujara : कोहली के साथ शतकीय साझेदारी को भूल बैठे चेतेश्वर पुजारा, इस बल्लेबाज का लिया नाम तो गलत निकला जवाब

Cheteshwar Pujara : कोहली के साथ शतकीय साझेदारी को भूल बैठे चेतेश्वर पुजारा, इस बल्लेबाज का लिया नाम तो गलत निकला जवाब

टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले करीब दो महीने से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) मैच की तैयारी कर रहे हैं. पुजारा ने इस मैच से पहले ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेला और अब टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस सेशन में जुटे हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को उनसे काफी उम्मीदें भी हैं. लेकिन खिताबी मैच से पहले पुजारा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपने साथी विराट कोहली के साथ निभाई गई 100 रनों की पार्टनरशिप तक को भूल बैठे हैं.

पुजारा से पूछा गया ये सवाल  


दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइंफो ने WTC फाइनल से पहले चेतेश्वर पुजारा से 25 सवाल के जवाब एक शब्द में मांगे. इस पर पुजारा ने क्विज खेला और वह बेबाकी से सवालों के जवाब दे रहे थे. लेकिन इसी बीच जब पुजारा से सवाल किया गया कि टेस्ट क्रिकेट के करियर में उन्होंने सबसे पहले शतकीय साझेदारी किस बल्लेबाज के साथ निभाई थी. इस सवाल के जवाब पर पुजारा घनचक्कर हो जाते हैं और गलत खिलाड़ी का नाम ले बैठते हैं.

मुरली विजय का लिया नाम 


पुजारा ने काफी सोचा और उसके बाद जवाब देते हुए कहा कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहली शतकीय साझेदारी मुरली विजय के साथ निभाई थी. पुजारा का यही जवाब गलत निकलता है क्योंकि ये कारनामा उन्होंने विराट कोहली के साथ किया था. पुजारा की टेस्ट क्रिकेट में पहली शतकीय साझेदारी कोहली के साथ आई थी. इसके बाद पुजारा से पूछा जाता है कि जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ा था तो नॉन स्ट्राइक एंड पर कौन था. इस पर भी पुजारा कन्फ्यूज हो जाते हैं लेकिन बाद में सटीक जवाब देते हुए कहा कि आर. अश्विन उस समय मेरे साथ खेल रहे थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli in Final : साल 2011 वर्ल्ड कप से 5 फाइनल मुकाबलों में कैसा रहा कोहली का प्रदर्शन, आंकड़े खोलते पोल

Dukes Ball in WTC Final Ind vs Aus: ड्यूक बॉल से होगा WTC फाइनल, जानिए भारत की SG गेंद से है कितनी अलग