WTC Final 2023: ब्रैडमैन की बराबरी, पीछे छूट जाएंगे द्रविड़, कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने के बेहद करीब विराट कोहली

WTC Final 2023: ब्रैडमैन की बराबरी, पीछे छूट जाएंगे द्रविड़, कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने के बेहद करीब विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर बड़े मैचों में धांसू प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. और 7 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का असली टेस्ट होने जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल में अगर विराट का बल्ला बोला तो कई बड़े रिकॉर्ड्स पर इस बल्लेबाज का नाम हो जाएगा. कोहली के नाम अब तक 28 टेस्ट शतक हैं. ऐसे में अगर वो एक शतक और लगा देते हैं तो वो लेजेंड्री ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर लेंगे. वहीं कोहली इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के भी 29 शतकों की बराबरी कर लेंगे जो फिलहाल स्टीव स्मिथ के 30 शतकों से पीछे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड


विराट कोहली इस फाइनल में एक शतक लगाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों की सूची में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. विराट और सुनील गावस्कर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 8 शतक लगाए हैं और सचिन के नाम 11 हैं. इसके अलावा कोहली राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ सकते हैं. द्रविड़ ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

द्रविड़ के नाम 2166 रन हैं और उनकी औसत 48.26 की है. द्रविड़ ने 24 मैचों में ये कमाल किया है. ऐसे में द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए विराट को सिर्फ 188 रन बनाने हैं. विराट के कुल 1979 रन हैं. वो सचिन के 3630 और लक्ष्मण के 2334 रन से पीछे हैं.

 

कोहली के पास वीरेंद्र सहवाग का भी रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. विराट अगर 170 रन और बना देते हैं तो सहवाग के 8586 रन को पीछे छोड़ टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल वो सचिन के 15921, द्रविड़ के 13288, गावस्कर के 10122 और लक्ष्मण के 8781 रन से पीछे हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

WTC Final 2023: पैट कमिंस ने फाइनल से पहले रविचंद्रन अश्विन पर छोड़ा जुबानी तीर, कहा-ये दिल्ली जैसी पिच नहीं है

Ind vs Aus WTC Final: पैट कमिंस ने इस गेंदबाज का नाम लेकर टीम इंडिया को डराया, कहा-उसने भारत में भी अच्छा किया था फिर यहां तो वो...