History: जिस मैदान में होगा WTC Final वहां जून में कभी कोई टेस्ट नहीं खेला गया, 41 साल पहले जुलाई में भारत ने दुनिया को किया था हैरान

History: जिस मैदान में होगा WTC Final वहां जून में कभी कोई टेस्ट नहीं खेला गया, 41 साल पहले जुलाई में भारत ने दुनिया को किया था हैरान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (World Test Championship Final) इंग्लैंड के दी ओवल मैदान (The Oval Stadium) में 7 जून से खेला जाएगा. यहां पहली बार जून में कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 से पहले कभी इस मैदान में जून में कोई टेस्ट नहीं रखा गया. यहां इंग्लैंड की गर्मियों में जो सबसे पहले टेस्ट शुरू हुआ वो 8 जुलाई से खेला गया था और यह मैच भारत व इंग्लैंड के बीच 1982 में खेला गया था. यह टेस्ट ड्रॉ रहा था. इस मुकाबले में इयान बॉथम ने डबल सेंचुरी ठोकी थी. इस मुकाबले के अलावा जो भी टेस्ट यहां पर खेले गए वे सभी जुलाई दूसरे हाफ में हुए हैं या फिर अगस्त-सितंबर में खेले जाते हैं.

दी ओवल में अभी तक 104 टेस्ट खेले गए हैं. इनमें से केवल आठ टेस्ट ही यहां पर जुलाई में खेले गए हैं. सात मुकाबले सितंबर के महीने में हुए हैं. बाकी के 89 मैच जुलाई में खेले गए हैं. ओवल में 1880 में पहली बार टेस्ट खेला गया था. तब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया खेले थे और इसमें इंग्लिश टीम पांच विकेट से जीती थी. आखिरी बार इस मैदान पर इंग्लैंड व साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट खेला गया था. इसे इंग्लैंड ने नौ विकेट से जीता था.

दी ओवल में सबसे पहले शुरू हुए टेस्ट में क्या हुआ था


इस मैदान पर सबसे जल्दी जो टेस्ट खेला गया वो 1982 में भारत-इंग्लैंड के बीच था. इसमें काफी रन बने थे मगर नतीजा नहीं निकल सका था. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने इयान बॉथम के 208 और एलन लैंब के 107 रन के पारी के बूते 594 रन बनाए थे. भारत की तरफ से सुनील दोषी ने चार और रवि शास्त्री ने तीन विकेट चटकाए थे. इसके जवाब में भारत ने कपिल देव के 97, संदीप पाटिल के 62, रवि शास्त्री के 66 रन के बूते 410 रन बनाए. कप्तान सुनील गावस्कर चोट की वजह से नहीं खेल पाए.

दूसरी पारी में इंग्लैंड ने तेजी से रन जुटाए और तीन विकेट पर 191 रन बनाकर पारी घोषित की इससे भारत के सामने जीत के लिए 376 रन का लक्ष्य आया. गुंडप्पा विश्वनाथ के नाबाद 75 रन के बूते भारत ने तीन विकेट पर 111 रन बना लिए थे. इसके बाद खेल खत्म हो गया.

 

ये भी पढ़ें

WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सता रहा विराट कोहली का डर, कहा- वह हमारे खिलाफ हमेशा ही...
WTC Final, Michael Neser : पहले छोड़ा अपना देश, फिर ऑस्ट्रेलिया में जमाया सिक्का, 354 विकेट लेकर भारत की टेंशन बढ़ाने वाला माइकल नेसर कौन है?
Ind vs Aus In Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक हो चुके हैं 106 टेस्ट, टीम इंडिया की जीत-हार और ड्रॉ के बारे में जानिए सबकुछ