टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं. फाइनल मुकाबले की तैयारी जमकर हो रही है. विराट इस दौरान नेट्स में खूब पसीना भी बहा रहे हैं. ट्विटर पर कोहली ने एक फोटो शेयर की जिसमें वो टीम इंडिया की ट्रेनिंग किट में नजर आए. भारत ने मार्च के बाद से अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.
WTC फाइनल से पहले विराट ने डाली फोटो
कोहली ने ट्विटर पर फोटो डाली और कैप्शन में द व्हाइट्स लिखा. कोहली का पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. और अब तक कई हजार फैंस ने इसे रीट्वीट भी किया है. इसी में एक नाम पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर का भी शामिल है. पाकिस्तान के लेजेंड ने विराट कोहली को फाइनल से पहले ऑल द बेस्ट कहा है और एक स्पेशल मैसेज दिया है. सईद अनवर ने सीधा कहा कि, विराट इस फाइनल में दो शतक बनाएंगे.
अनवर की बड़ी भविष्यवाणी
अनवर ने कहा कि, दोनों पारियों में मै विराट के सैकड़े का इंतजार नहीं कर सकता. मैं उन्हें ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं. बता दें कि कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 साल का सूखा खत्म किया था और शतक जमाया था. चौथे टेस्ट में विराट ने ये कमाल किया था.
ऑस्टेलिया ने 480 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत के दो बल्लेबाज यानी की शुभमन गिल ने 128 और विराट कोहली ने 186 रन ठोके थे. इस तरह भारत ने 571 रन स्कोरबोर्ड पर जोड़े थे. मैच हालांकि ड्रॉ पर खत्म हो गया था. लेकिन विराट के शतक ने उनके फैंस को काफी ज्यादा राहत दी थी. भारत ने अंत में 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया था.
विराट कोहली और बाकी के खिलाड़ी जो आईपीएल से फ्री हो चुके हैं वो इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी जल्द ही इंग्लैंड पहुंचेंगे. मुंबई की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई और गुजरात ने उसे हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. शुभमन गिल भी जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे लेकिन इससे पहले उन्हें गुजरात के लिए चेन्नई के खिलाफ आईपीएल फाइनल खेलना होगा.
ये भी पढ़ें:
मुंबई को मात देने के बाद शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर से की काफी देर तक बात, बेटे अर्जुन भी दिखे साथ
फाइनल में एंट्री के बाद हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, कहा- शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है मेरा सबसे भरोसेमंद