'टीम इंडिया को सोचना होगा आउट ऑफ द बॉक्स, इस खिलाड़ी को खेलनी होगी पंत जैसी पारी', WTC फाइनल पर दिग्गज क्रिकेटर का बयान

'टीम इंडिया को सोचना होगा आउट ऑफ द बॉक्स, इस खिलाड़ी को खेलनी होगी पंत जैसी पारी', WTC फाइनल पर दिग्गज क्रिकेटर का बयान

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि, भारतीय टीम को कोई नुकसान नहीं होगा अगर टीम केएस भरत की जगह इशान किशन को चुनती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) होना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला द ओवल में खेला जाना है. ऐसे में मांजरेकर ने कहा कि, दुनिया ये देख चुकी है कि भरत ने टीम के लिए क्या किया है. लेकिन अब मैं इस इकलौते टेस्ट में इशान किशन को देखना चाहता हूं.

 

टीम को सोचना होगा आउट ऑफ द बॉक्स


मांजरेकर ने कहा कि, मुझे पता है कि ये आउट ऑफ दी बॉक्स सोच है. भरत एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. लेकिन यहां टीम को ये भी देखना चाहिए कि इशान किशन क्या कर सकते हैं. मांजरेकर ने ये भी कहा कि, भारतीय टीम को इस फाइनल में ऋषभ पंत की कमी खेलेगी जो भारत के बेस्ट बैटर हैं.

 

इशान को खिलाओ प्लेइंग 11 में


मांजरेकर चाहते हैं कि wtc फाइनल की प्लेइंग 11 में इशान किशन का नाम जुड़े. अगर ऐसा होता है तो जो काम पंत भारत के लिए करते थे वही ठीक इशान भी कर सकते हैं. मांजरेकर ने कहा कि, हम ऋषभ पंत को मिस कर रहे हैं जो पिछले दो साल से टेस्ट में टीम इंडिया के बेस्ट बैटर रह चुके हैं. ऐसे में अगर आपको ऋषभ पंत जैसा इफेक्ट चाहिए तो आपको इशान किशन को मैदान पर उतारना होगा.

 

57 साल के मांजरेकर ने आगे कहा कि, इशान किशन विकेटकीपिंग में ज्यादा पीछे नहीं हैं और अगर प्लेइंग 11 में उनका चुनाव होता है तो टीम कमाल कर सकती है. भारतीय टीम को यहां समझौता करने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा दीप दास गुप्ता जो खुद भी एक विकेटकीपर रह चुके हैं. उन्होंने भी माना कि कीपिंग में इशान अच्छे हैं.

 

ये भी पढ़ें: 

WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच ने टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन पर कहा- 'मुझे नहीं लगता इन दो स्टार खिलाड़ियों को मौका मिलेगा'

धोनी ने मुझे और जडेजा को आवाज देकर बुलाया था, रायडू का बड़ा खुलासा, आईपीएल ट्रॉफी को...