बड़ी खबर: WTC Final के लिए क्यों दो पिच तैयार कर रही है ICC, जानें पूरा मामला

बड़ी खबर: WTC Final के लिए क्यों दो पिच तैयार कर रही है ICC, जानें पूरा मामला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से ठीक कुछ घंटे पहले बड़ी खबर आ रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दी ओवल में होने वाले फाइनल से पहले आईसीसी ने बड़ा बदलाव किया है. आईसीसी ने इस फाइनल के लिए दो पिच तैयार की हैं. आईसीसी ने इसे किसी विवाद या फिर किसी और वजह से तैयार नहीं किया है. बल्कि क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी का ये बैकअप प्लान है. आईसीसी ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि लंदन में फिलहाल तेल को लेकर प्रदर्शन चल रहा है. और ऐसे में साउथ लंदन मैदान पर भी इसका असर हो सकता है. इसलिए आईसीसी पूरी तैयारी में है जिससे मैच पर इसका असर न पड़े.

 

 

 

आईसीसी ने इसके साथ ही प्लेइंग कंडीशन को लेकर भी कुछ नियम पेश किए हैं. इन नियमों के अनुसार आईसीसी ने ये समझाया है कि, दो तरह की पिच पर कब और कैसे मुकाबला खेला जा सकता है. इसे प्लान बी कहा जा रहा है. और अब तक किसी भी उच्च अधिकारी ने इसपर कोई बयान नहीं दिया है.

 

स्पोर्ट्स तक को सूत्रों ने बताया कि, आईसीसी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है क्योंकि ये एक मैच चैंपियनशिप फाइनल है. ऐसे में फाइनल के लिए पूरी तैयारी की जा रही है.

 

पिच बदलने का नियम

 

6.4.1: अगर ऑनफील्ड अंपायर ये कहता है कि पिच खेलने लायक नहीं है. ऐसे में मैच को बीच में रोका जा सकता है और फिर पूरा मामला मैच रेफरी तक पहुंचता है.

6.4.2: इसके बाद ऑनफील्ड अंपायर और आईसीसी मैच रेफरी को दोनों कप्तानों से बात करनी होगी.

6.4.3: अगर कप्तान उसी पिच पर खेलने को राजी हो जाते हैं तो मैच की शुरुआत हो सकती है.

6.4.4: अगर मैच उस पिच पर शुरू नहीं हो पाता है तो ऑन फील्ड अंपायर को मैच रेफरी से बात करनी होगी. वहीं ये देखा जाएगा कि क्या पिच को ठीक किया जा सकता है. मैच रेफरी को ये भी देखना होगा कि अगर पिच ठीक होने से दोनों टीमों को बराबर फायदा मिलता है तभी मैच करवाया जा सकेगा.

6.4.5: अगर मौजूदा पिच को रिपेयर नहीं किया जा पाता है तब रेफरी आईसीसी से बात करेगा और मैच को किसी और पिच पर शिफ्ट करने का फैसला करेगा. अगर आईसीसी दूसरे पिच से संतुष्ट होगा तभी मैच खेला जा सकेगा.

6.4.6: अगर दूसरी पिच पर उसी दिन तय समयसीमा के भीतर मैच नहीं हो पाता है जिसमें रिजर्व डे भी शामिल है. तो इसके बाद मैच को बिना नतीजे के कैंसिल कर दिया जाएगा.

6.4.7: पूरे प्रोसेस के दौरान आईसीसी मैच रेफरी को दोनों कप्तानों और हेड ऑफ द ग्राउंड से लगातार बात करते रहना होगा. इसके बाद अंत में पब्लिक के लिए ऐलान किया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें:

वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से टीम इंडिया खेलेगी पहला टेस्ट, फ्लोरिडा में होगा आखिरी टी20, कुछ ऐसा हो सकता है दोनों देशों का पूरा शेड्यूल

WTC Final 2023: ब्रैडमैन की बराबरी, पीछे छूट जाएंगे द्रविड़, कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने के बेहद करीब विराट कोहली