वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final, IND vs AUS) के पहले दिन से ही भारत पर शिकंजा कसते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अब उन्हें 444 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 270 रनों पर घोषित कर डाली. जिससे टीम इंडिया को अब ओवल के मैदान में 444 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है. भारत अगर ये टारगेट हासिल कर लेता है तो ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लेगा. क्योंकि ओवल के मैदान में अभी तक इतना बड़ा टारगेट कोई भी टीम चेज नहीं कर सकी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी की समाप्ति की घोषणा करते समय तक विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 66 रन पर नाबाद रहे.
चौथे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए दो विकेट
ओवल के मैदान पर चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 123 रनों से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन चौथे दिन की शुरुआत में मार्नस लाबुशेन एक भी रन नहीं जोड़ सके और 41 रन के स्कोर पर उमेश यादव का शिकार बन गए. इसके बाद कैमरन ग्रीन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 25 रन के स्कोर पर वह जडेजा का शिकार बन गए. मगर जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया को मैच से काफी दूर कर डाला.
कैरी और स्टार्क ने खदेड़ा
दूसरी पारी में 167 रन के स्कोर पर 6वां विकेट खोने के बाद स्टार्क और कैरी के बीच 7वें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हो गई. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 400 रनों की बढ़त को पार करने में सफल रही. तभी मोहम्मद शमी ने वापसी की और स्टार्क को 41 रन के स्कोर पर चलता कर दिया. स्टार्क ने इस दौरान 57 गेंदों का सामना किया और 7 चौके लगाए. जबकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पैट कमिंस जैसे ही 5 रन बनाकर शमी का फिर से शिकार बने. उन्होंने पारी घोषित कर डाली. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 48 रन बनाने के बाद कैरी 105 गेंदों में 8 चौके से 66 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक तीन विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए.
ये भी पढ़ें :-