ICC WTC Prize Money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की इनामी राशि का ऐलान कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले आईसीसी ने शुक्रवार (26 मई) को इसकी घोषणा की. उसने बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम को 16 लाख डॉलर यानी करीब 13.21 करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर मिलेंगे. फाइनल में हारने वाली टीम को आठ लाख डॉलर दिए जाएंगे. डब्ल्यूटीसी फाइनल सात से 11 जून तक ओवल पर खेला जाएगा. 12 जून फाइनल के लिए रिजर्व डे है. अगर बारिश या किसी और वजह से पहले पांच दिन के खेल में बाधा पड़ती है और रिजल्ट नहीं आता है तब छठे दिन मुकाबला खेला जाएगा.
आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप टूर्नामेंट की इनामी राशि उतनी ही रखी है जितनी पिछली बार यानी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2019-21 के दौरान थी. उस समय केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने 16 लाख डॉलर इनामी राशि और चमचमाती गदा जीती थी. कीवी टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को रिजर्व डे तक चले मुकाबले में आठ विकेट से मात दी थी.
डब्ल्यूटीसी फाइनलिस्ट के अलावा किस टीम को कितने पैसे मिलेंगे?
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, नाथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस.
ये भी पढ़ें
IPL 2023 GT vs MI, Weather Update : गुजरात और मुंबई के बीच अगर बारिश से धुल गया मैच तो कौन जाएगा फाइनल, जानें सभी समीकरण
IPL 2023 Final Closing Ceremony : आईपीएल फाइनल क्लोजिंग सेरेमनी में कौन-कौन से सिंगर अपने गानों से बांधेंगे समा, BCCI ने दी बड़ी अपडेट