आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन में जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर-2 में जगह बना डाली है. 28 मई को होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल के ठीक बाद सात जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले रोहित शर्मा जहां आईपीएल में व्यस्त हैं. वहीं चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर इस मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं. वहीं अश्विन भी राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद अब डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी में जुट गए हैं. इस मैच से पहले इन तीनों खिलाड़ियों ने बड़ा बयान दिया है.
2021 से शुरू हो गई थी इस मैच की तैयारी
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने पर बीसीसीआई के वेबसाइट पर जारी वीडियो में कहा, "पिछली बार साल 2021 में साउथैम्प्टन में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद ही हमने अगले चक्र की तैयारियां शुरू कर डाली थी. हमने इस चक्र में बहुत ही शानदार क्रिकेट खेली है. टीम इंडिया के किसी एक खिलाड़ी नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों ने शानदार जज्बा दिखाया है."
बुमराह, अय्यर और पंत की पुजारा ने किया याद
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच के लिए ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की कमी खलने वाली है. रोहित के अलावा पंत और अय्यर का ही औसत ही 40 रन प्रति पारी है. जबकि बुमराह ने 10 मैचों में 45 विकेट चटकाए थे. इन तीनों खिलाड़ियों के योगदान को याद करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कहा, “कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने के लिए अहम योगदान दिया है. हमें इस चक्र में फाइनल तक पहुंचाने वाले सभी खिलाड़ियों के योगदान को याद रखना चाहिए.”
अश्विन ने क्या कहा ?
वहीं अश्विन ने टीम इंडिया के लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने को लेकर कहा, "लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना कोई छोटी बात नहीं है. साल 2014 में जब महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास लिया था. उस समय हम सभी काफी युवा थे. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी थी. लेकिन इसके बावजूद हमने अथक प्रयास किए और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दो बार जगह बनाई तो ये बहुत बड़ी उपलब्धि है."
ये भी पढ़ें :-