IND A vs SA A: 22 साल के बल्लेबाज के शतक के बाद शार्दुल ठाकुर ने बैटिंग से उड़ाया गर्दा, डुप्लेसी ने ड्रा कराया मैच

IND A vs SA A: 22 साल के बल्लेबाज के शतक के बाद शार्दुल ठाकुर ने बैटिंग से उड़ाया गर्दा, डुप्लेसी ने ड्रा कराया मैच
शार्दुल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका टेस्ट से पहले बैटिंग के जरिए दावा पेश किया.

Highlights:

भारत ए ने अपनी पारी में प्रदोष रंजन पॉल के शतक और सरफराज खान व शार्दुल ठाकुर की फिफ्टी से 417 रन बनाए.

भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट 26 दिसंबर से होगा.

भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट ड्रॉ हो गया. पॉचेफ्स्ट्रूम में खेले गए मुकाबले के आखिरी दिन मेजबान टीम ने दो विकेट पर 152 रन बनाए और इसके साथ मैच खत्म हो गया. उसने पहली पारी में 319 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने अपनी बारी में प्रदोष रंजन पॉल के शतक और सरफराज खानशार्दुल ठाकुर के अर्धशतकों से 417 रन का स्कोर बनाया था. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए दूसरी पारी में जीन डुप्लेसी और यासिन वली ने अर्धशतक लगाए. वली ने नाबाद 72 तो डुप्लेसी ने 50 रन बनाए. भारत की ओर से केवल तुषार देशपांडे और सौरभ कुमार ही विकेट ले सके. डुप्लेसी ने पहली पारी में शतक लगाया.

 

साउथ अफ्रीका ए दूसरी पारी में एक समय संकट में था. उसने 48 रन पर कैमरन डीन शेकलटन और रुबिन हरमन के विकेट गंवा दिए. लेकिन वली और डुप्लेसी ने 104 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को पीछे धकेल दिया. वली की पारी में आठ चौके शामिल रहे तो डुप्लेसी ने पांच चौके लगाए. दोनों को भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई समस्या नहीं हुई. पहली पारी में हैट्रिक समेत पांच विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने आठ ओवर फेंके लेकिन कोई विकेट नहीं मिला. शार्दुल ने सात ओवर किए और 15 रन खर्चे. उन्हें भी विकेट नहीं मिला.

 

भारत की पारी में क्या हुआ

 

इससे पहले भारत की पारी 417 रन पर समाप्त हुई. उसने छह विकेट पर 377 रन के स्कोर से आगे बैटिंग शुरू की. तब शार्दुल 70 रन बनाकर नाबाद थे. वह आखिरी दिन अपने स्कोर में केवल छह रन जोड़ सके. उनकी पारी में नौ चौके व दो छक्के शामिल रहे. उन्होंने इस पारी के जरिए पहले टेस्ट के लिए मजबूत दावा पेश किया है. सौरभ कुमार ने 22 रन की पारी खेली जिससे भारत 400 के पार चला गया और उसे 98 रन की बढ़त बनाई. 
 

भारतीय पारी में तीसरे नंबर के बल्लेबाज प्रदोष ने शतक उड़ाया और 23 चौकों व एक छक्के से 163 रन की पारी खेली. सरफराज ने 68 रन बनाए. उन्होंने सात चौके व एक छक्का लगाया. बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से तेज गेंदबाज इवान जोंस सबसे कामयाब रहे जिन्होंने चार शिकार किए. सिया प्लातये को तीन विकेट मिले. दोनों टीमों के बीच दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा. 

 

ये भी पढ़ें

जूते पर मैसेज लिख फिलिस्तीन का समर्थन नहीं कर सके उस्मान ख्वाजा ने उठाया अब ये बड़ा कदम, ICC भी नहीं ले सकी एक्शन
INDW vs ENGW : एक दिन में 400 से अधिक रन ठोक महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पस्त कर बनाया रिकॉर्ड, 88 साल बाद हुआ ये करिश्मा
IND vs SA: भारत के लिए राहत की खबर, साउथ अफ्रीकी टीम से बाहर हुए धाकड़ खिलाड़ी, जानिए क्यों