इंडिया ए महिला टीम ने लगातार पांच हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत का खाता खोल लिया. आखिरी वनडे मुकाबले में उसने मेजबान टीम को 171 रन से मात दी. राघवी बिष्ट (53) और तेजल हसबनीस (50) के अर्धशतकों की मदद से टीम इंडिया ने नौ विकेट पर 243 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए टीम 22.1 ओवर में 72 रन पर सिमट गई. उसकी केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं. पिछले मैच में शतक लगाने वाले मैडी डार्के ने सर्वाधिक 22 रन बनाए. पहली बार इस दौरे पर खेल रही प्रिया मिश्रा ने भारत के लिए कमाल की बॉलिंग की और पांच शिकार किए. उन्होंने 14 रन देकर ये विकेट लिए. हालांकि भारत पहले ही सीरीज गंवा चुका था.
मैके में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए भारत ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए और प्रिया पूनिया को बाहर बैठाया. लेकिन शुरुआत फिर से खराब रही और श्वेता सहरावत पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गईं. किरण नवगिरे (25) और उमा चेट्री (16) ने स्कोर को 43 तक पहुंचाया फिर दोनों इसी स्कोर पर आउट हो गईं. लेकिन राघवी और तेजल के बीच 104 रन की साझेदारी ने भारत को संभाला. राघवी ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक लगाया. वह सात चौके से सजी पारी खेलकर आउट हुई. तेजल ने अभी अर्धशतकीय पारी में सात चौके जड़े. इन दोनों के बाद सजीवन सजना (40) और मीनू मणि (34) के दमपर भारत ने 200 का आंकड़ा पार किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से आठ बॉलर्स ने बॉलिंग की. मैटलन ब्राउन तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रही.
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग बुरी तरह नाकाम
ये भी पढ़ें