अभिषेक शर्मा के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, 528 गेंदों में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बैटर

अभिषेक शर्मा के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, 528 गेंदों में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बैटर
अभिषेक शर्मा ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड (Photo: AP)

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा के नाम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने सबसे तेज पूरे किये एक हजार रन

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच ब्रिसबेन में खेला गया. इस मुकाबले में बारिश आने से पहले ही अभिषेक शर्मा ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अभिषेक ने जैसे ही अपनी बैटिंग के दौरान 11वां रन बनाया तो वह दुनिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज एक हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बैटर बन गए.

ऑस्ट्रेलिया में किसके नाम सबसे अधिक रन ?

अभिषेक शर्मा की बात करें तो वह चार मैचों में 140 रन बनाकर टॉप में चल रहे थे. इसके बाद अंतिम टी20 मैच में भी उनका बल्ला चला लेकिन बारिश आने से पहले पांच रन और 11 रन पर अभिषेक के दो कैच छूटे. दो जीवनदान मिलने के चलते अभिषेक शर्मा 13 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 23 रन बनाकर नाबाद थे तो शुभमन गिल भी 16 गेंद में छह चौके से 29 रन बनाकर नाबाद टिके हुए थे. जिससे भारत ने बारिश और तूफान आने तक 4.5 ओवर में बिना विकेट गंवाये 52 रन बना दिए थे.

अभिषेक शर्मा का कैसा है टी20 करियर ?

भारत के लिए तूफ़ानी सलामी बैटर के रूप में जगह बनाने वाले अभिषेक शर्मा भारत के लिए अभी तक 29 टी20 मैचों में एक हजार से अधिक रन बना चुके हैं और वह 37 के करीब की औसत और 189 के धांसू स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. अभिषेक शर्मा का तूफ़ानी अंदाज अगले साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के काफी काम आएगा.