टी20 टीम इंडिया में जबसे शुभमन गिल की वापसी हुई है. उसके बाद से लेकर अभी तक वो बचपन के दोस्त अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते आ रहे हैं. अभिषेक शर्मा जहां तूफ़ानी बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं तो शुभमन गिल आराम से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इस बीच भारत के पूर्व भारतीय ओपनर सदगोपन रमेश ने इन दोनों की जोड़ी को लेकर कहा कि अभिषेक अगर तूफान है तो उसके सामने गिल टेबल फैन की तरह हैं.
टी20 मैच में जब भी अभिषेक शर्मा का तूफान आता है तो भारत बड़ा स्कोर बनाता है. अभिषेक और गिल की जोड़ी, तूफान के साथ एक टेबल फैन रखा हो, इस तरह की लगती है. जिस दिन तूफान चल रहा होता है तो टेबल फैन सही से काम करता है. लेकिन जब तूफान नहीं आता तो हम पूछते हैं कि पावरप्ले के दौरान टेबल फैन से हवा क्यों नहीं आ रही है.
अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में कितने रन बनाए ?
अभिषेक शर्मा की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वह बल्ले से सबसे अधिक 140 रन अभी तक टी20 सीरीज के चार मैचों में बना चुके हैं. जबकि शुभमन गिल की बात करें तो वह चार मैचों में 34.33 की औसत से 103 रन बनाकर दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. लेकिन अभिषेक जहां 159 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं तो गिल 127 की स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं.
भारत के पास सीरीज जीत का मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था. इसके बाद दूसरे में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की तो टीम इंडिया ने फिर तीसरे और चौथे मैच में लगातार दो जीत दर्ज की थी. जिससे टीम इंडिया सीरीज में अभी 2-1 से आगे चल रही है. अब टीम इंडिया अंतिम मैच में भी जीत दर्ज करके टी20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-

