HONG KONG SIXES : हांग कांग में जारी हांग कांग सिक्सेस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. पाकिस्तान को दो रन से हराने वाली दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया को कुवैत ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में हराया दिया. जिससे भारतीय टीम अब क्वार्टरफाइनल की रेस से बाहर हो गई है और वह बॉल कंपटीशन में भाग लेगी.
दिनेश कार्तिक की टीम कैसे हारी ?
107 रन के जवाब में दिनेश कार्तिक वाली भारतीय टीम से ओपनिंग करने आए रॉबिन उथप्पा शून्य पर चलते बने तो प्रियांक पांचाल ने 10 गेंद मे 17 रन बनाए. इसके बाद अंत में नौ गेंद में 26 रन अभिमन्यु मिथुन ने तो दिनेश कार्तिक सिर्फ आठ रन ही बना सके. जिससे भारतीय टीम 5.4 ओवर में छह विकेट पर 79 रन तक ही जा सकी और उसे 27 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गई और अब वह बॉल कंपटीशन के मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-
संजू सैमसन चले चेन्नई सुपर किंग्स! बड़े खिलाड़ी के बदले राजस्थान रॉयल्स से डील की तैयारी

