भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड में है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारत ने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव नहीं किया. इसका मतलब है कि कुलदीप यादव एक बार फिर से बाहर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीन बदलाव किए. जॉश फिलिपी, मैथ्यू कुह्नेमन और नाथन एलिस बाहर गए हैं. इनकी जगह एलेक्स कैरी, एडम जैंपा और जेवियर बार्टलेट को लिया गया है.
मार्श ने टॉस जीतने के बाद कहा कि एडिलेड की पिच अच्छी लग रही है. सीरीज जीतने का शानदार मौका है. उन्होंने कहा कि एलिस को आराम दिया गया है. वहीं भारतीय कप्तान ने बताया कि अगर वह टॉस जीतते तो बॉलिंग ही करते. यहां पिच दो दिन से ढकी हुई थी. ऐसे में लग रहा है कि शुरू में गेंद से मदद मिलेगी.
पर्थ में भारत का हुआ था बुरा हाल
भारत को पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में हार मिली थी. गेंदबाजों के मददगार हालात और बारिश के खलल ने भारतीय बल्लेबाजों की लय बिगाड़ दी थी. ऐसे में 26-26 ओवर के मैच में भारत बड़ा स्कोर नहीं बना सका. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम वापसी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. ऐसा ही हाल शुभमन और श्रेयस का रहा. ऑस्ट्रेलिया ने तब सात विकेट से मैच जीता था.
भारत का एडिलेड में बढ़िया वनडे रिकॉर्ड
भारत का एडिलेड में वनडे रिकॉर्ड बढ़िया है. 2008 से उसे यहां पर हार नहीं मिली है. इस दौरान उसने यहां पर चार मैच जीते हैं तो एक टाई कराया है. 2019 में जब आखिरी बार उसने एडिलेड में वनडे खेला था तब ऑस्ट्रेलिया को हराया था. मेजबान के खिलाफ भारतीय टीम एडिलेड में लगातार दो मैच जीत चुकी है.
IPL 2026: इशान के लिए इन टीमों में होड़, जानिए क्यों ऑक्शन से पहले दे रही ऑफर