भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे टी20 मैच के लिए होबार्ट में आमने सामने है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. भारत ने तीन बदलाव किए हैं. हर्षित राणा, कुलदीप यादव और संजू सैमसन बाहर हो गए हैं. उनकी जगह जितेश शर्मा, अर्शदीप सिं और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है. जॉश हेजलवुड की जगह सीन एबॉट को मौका मिला है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जॉश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैट शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मैट कुहनेमन
लंबे समय बाद होबार्ट में मैच
भारत करीब 13 साल बाद होबार्ट में पहला मैच खेल रहा है. पिछली बार भारत जब इस मैदान पर उतरा तो वनडे में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने टी20 अंदाज में 321 रन का लक्ष्य हासिल किया था. भारत ने 13 ओवर पहले जीत हासिल कर ली थी. कोली ने 86 गेंदों में नॉटआउट 133 रन की पारी खेली थी.

