IND vs AUS: बारिश के चलते भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच रद्द, फॉर्म में दिखे शुभमन गिल और कप्तान सूर्य

IND vs AUS: बारिश के चलते भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच रद्द, फॉर्म में दिखे शुभमन गिल और कप्तान सूर्य
बारिश के चलते मैदान से बाहर जाते सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 रद्द

बारिश के चलते रद्द हुआ मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला रद्द हो चुका है. लगातार हो रही बारिश के चलते ऐसा हुआ है. मैच के दौरान दो बार बारिश हुई जिसे देख अंत में अंपायरों ने इसे रद्द करने का फैसला किया. रद्द करने से पहले अंपायरों ने दोनों टीमों के कप्तानों से बात की. भारत ने इस दौरान 9.4 ओवरों में ही 1 विकेट गंवा 97 रन बना लिए थे. 

अभिषेक शर्मा फ्लॉप, छा गए सूर्य और गिल

पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए आए. लेकिन अभिषेक शर्मा फ्लॉप रहे. अभिषेक शर्मा सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 4 चौके लगाए. उनका विकेट नाथन एलिस ने लिया. दूसरी ओर शुभमन गिल लगातार अच्छे शॉट्स खेल रहे थे. अब उनका साथ देने क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए. दोनों ने अटैक करना शुरू कर दिया. मैच रद्द होने से पहले गिल ने 30 गेंदों पर 37 रन बना लिए थे जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों पर 39 रन ठोके. इसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. ये मैच 31 अक्टूबर को होगा. 

रहाणे-पुजारा ने उठाई आवाज, कहा- इन 2 डोमेस्टिक क्रिकेटरों को मिलना चाहिए मौका