रहाणे-पुजारा ने उठाई आवाज, कहा- इन 2 डोमेस्टिक क्रिकेटरों को मिलना चाहिए भारतीय टीम में मौका

रहाणे-पुजारा ने उठाई आवाज, कहा- इन 2 डोमेस्टिक क्रिकेटरों को मिलना चाहिए भारतीय टीम में मौका
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा

Story Highlights:

अजिंक्य रहाणे और पुजारा ने डोमेस्टिक क्रिकेटरों का सपोर्ट किया है

दोनों ने अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर का नाम लिया

टीम इंडिया के दो दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने डोमेस्टिक क्रिकेटरों के लिए आवाज उठाई है. पुजारा इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं जबकि रहाणे अभी भी खेल रहे हैं और वापसी की तलाश में हैं. टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ये साफ कर चुके हैं कि अगर आपको भारतीय टीम में आना है तो आपको डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा और अच्छा प्रदर्शन करना होगा. 

करुण और ईश्वरन का किया सपोर्ट

करुण नायर को लेकर दोनों ने कहा कि, इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक में अच्छा किया और टीम इंडिया में चयन भी हुआ लेकिन भारतीय टीम में उन्हें नहीं खिलाया गया. रहाणे ने यहां नायर को लेकर कहा कि, उन्हें भारतीय टीम में मौके मिले लेकिन अब मौके मिलना बेहद मुश्किल है. 

अभिन्यु ईश्वरन को लेकर उन्होंने रहाणे ने कहा कि, वो कई सालों से खेल रहे हैं. कई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे लेकिन प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए. ऐसे में उनका जल्द ही डेब्यू हो सकता है. उन्हें बस थोड़ा और इंतजार करना होगा. 

चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि किसी खिलाड़ी को अगर टेस्ट टीम में चुनना है तो डोमेस्टिक क्रिकेट इसका आधार होना चाहिए. इससे युवा टैलेंट प्रमोट होंगे और अपना टैलेंट दिखाएंगे. 

पहले टी20 से भारतीय पेसर के बाहर होने पर फैंस हुए आग बबूला