IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने छोड़ी टीम, इस वजह से भारत के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैच नहीं खेलने का लिया फैसला

IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने छोड़ी टीम, इस वजह से भारत के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैच नहीं खेलने का लिया फैसला
ट्रेविस हेड

Story Highlights:

ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैच नहीं खेलेंगे.

हेड एशेज की तैयारी के लिए शेफील्‍ड शील्‍ड खेलेंगे.

India vs Australia: ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ के आखिरी दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. वह ऑस्‍ट्रेलिया स्‍क्‍वॉड से अलग हो गए हैं. उन्‍होंने सीरीज के आखिरी दो मैच ना खेलने का फैसला एशेज के कारण लिया है. वह एशेज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे. हेड अगले सप्‍ताह होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के बाद उनका पहला फर्स्‍ट क्‍लास मैच होगा.

इस टीम के लिए खेलेंगे स्‍टार्क और हेजलवुड

मेलबर्न में दूसरे मैच के बाद टी20 सीरीज़ से बाहर हुए जॉश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क, विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलेंगे, जिसमें नाथन लायन भी शामिल होंगे. भारत के खिलाफ तीसरे टी20 के बाद टीम से रिलीज किए गए सीन एबॉट न्यू साउथ वेल्स के लिए भी उपलब्ध हैं. क्वींसलैंड के खिलाफ गाबा में 118 रन बनाने के बाद स्टीव स्मिथ अपने दो मैचों में से दूसरा मैच खेलेंगे. विक्टोरिया की टीम स्कॉट बोलैंड को इस सीज़न के अपने तीसरे शील्ड मैच में शामिल करने की उम्मीद है, क्योंकि मेलबर्न में तस्मानिया के खिलाफ मैच में उन्हें आराम दिया गया था.

सीरीज बराबर

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी है. पहला मैच बारिश के कारण धुलने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में पांच विकेट से जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी हासिल की. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मैच छह नवंबर को खेला जाएगा.

शेफाली वर्मा ने कैसे बनाया टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन? हरमनप्रीत ने खोल राज