IND vs AUS T20I: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, किया एक बदलाव, जानिए भारत की प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS T20I: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, किया एक बदलाव, जानिए भारत की प्लेइंग इलेवन
ind vs aus t20i

Story Highlights:

भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया पर पलड़ा भारी है.

भारत 2008 के बाद से मेलबर्न मेंं ऑस्ट्रेलिया से टी20 नहीं हारी है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच बारिश से धुल गया था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करना चुना है. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और जॉश फिलिपी की जगह मैट शॉर्ट को शामिल किया. भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. वे ही 11 खिलाड़ी उतरे हैं जो कैनबरा में खेले थे.

इस मैच के शुरू होने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने 17 साल के बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि दी. इस युवा क्रिकेटर की 29 अक्टूबर को मृत्यु हो गई थी. नेट्स के दौरान एक गेंद उनकी गर्दन पर लगी थी. खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं.

भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में खलबली! ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगी वर्ल्ड कप

मेलबर्न के मौसम का क्या है हाल

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया पहला टी20 मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका था. मेलबर्न में दूसरे टी20 के दौरान भी बारिश की आशंका जताई गई है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो सकती है. मेलबर्न की पिच को ढककर रखा गया है. मौसम में सर्दी भी है. हालांकि मैच पर बारिश का न्यूनतम असर देखने को मिल सकता है.

मेलबर्न में IND vs AUS T20I हेड टू हेड 

 

मेलबर्न के मैदान पर भारत ने अभी तक छह टी20 मुकाबले खेले हैं और इनमें से चार में जीत हासिल की. छह में से चार मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं जिनमें से दो में जीत और एक में हार मिली. एक मैच का नतीजा नहीं निकला. बाकी के दो मैच भारत ने मेलबर्न में पाकिस्तान व जिम्बाब्वे से खेले और दोनों जीते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के सामने मेलबर्न में 2008 के बाद से जीत हासिल नहीं कर पाई है. 2018 में दोनों के बीच आखिरी टक्कर हुई थी तब बारिश ने मैच धो दिया था.

Women's World Cup: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर जीत क्यों है हैरतअंगेज?