ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम

ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम
फैंस के साथ सेल्फी लेते सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया

भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ दोनों टीमों के बीच सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है. भारत की ओर से जीत के हीरो वाशिंगटन सुंदर रहे जिन्होंने नाबाद 49 रन ठोके और टीम इंडिया को जीत दिला दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने नया इतिहास बना दिया है. भारतीय टीम अब इस मैदान पर टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली पहली टीम बन गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब तक इस मैदान पर एक भी हार नहीं मिली थी. टीम ने 6 टी20 खेले हैं. 

टिम डेविड की तूफानी पारी

ऑस्ट्र्रेलिया की ओर से टिम डेविड ने 38 गेंदों पर 74 रन ठोके. वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 39 गेंदों पर 64 रन ठोके. इस तरह टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा 186 रन तक पहुंची. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने.

जीतने के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने वाशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए कहा कि, अर्शदीप ने कमाल का खेल दिखाया. बुमराह और अर्शदीप का कॉम्बिनेशन मुझे सबसे सटीक लगा. ये कॉम्बिनेशन ठीक शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसा है. बुमराह ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की, वहीं दूसरे छोर से अर्शदीप सिंह छाए रहे. एक साथ दोनों ही बहुत खतरनाक कॉम्बिनेशन है. हम अब नए वेन्यू पर जाएंगे. ऐसे में हमारे लिए ये अलग चैलेंज होगा. 

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को दी बैटिंग, देखिए प्लेइंग इलेवन