रोहित शर्मा को भारतीय वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया. शुभमन गिल अब भारत के नए वनडे कप्तान हैं. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाले सेलेक्शन पैनल ने 4 अक्टूबर को यह फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने के साथ ही भारत के नए कप्तान पर भी मुहर लगी. इससे पहले अगरकर ने रोहित से बात की और बताया कि अब शुभमन कप्तानी संभालेंगे. इसके बाद हिटमैन के नाम से मशहूर खिलाड़ी का कैसा रिएक्शन था, अब इसकी डिटेल सामने आई है.
अजीत अगरकर से टीम इंडिया के ऐलान के बाद रोहित शर्मा से बातचीत को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि जब शुभमन के कप्तान बनने को लेकर रोहित से बात हो रही थी तो उनसे क्या कहा गया, इस पर अगरकर ने कहा कि वह बातचीत उनके और रोहित के बीच में है. या कह सकते हैं कि सेलेक्टर्स और रोहित के बीच की है. लेकिन निश्चित रूप से उन्हें बता दिया गया. अगरकर ने यह भी नहीं बताया कि रोहित की तरफ से क्या कहा गया.
रोहित शर्मा ने कब छोड़ी टी20 और टेस्ट कप्तानी
रोहित शर्मा ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वहीं मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. टी20 में अब सूर्यकुमार यादव भारत के कप्तान हैं तो टेस्ट में शुभमन पर जिम्मेदारी है.
रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने में दिक्कत हुई?
जब अगरकर से पूछा गया कि रोहित कप्तानी से हटाना कितना मुश्किल था जबकि उन्होंने भारत को आखिरी वनडे इवेंट में चैंपियंस ट्रॉफी की खिताब दिलाया था. चीफ सेलेक्टर ने कहा, अगर वह उस खिताब को नहीं जीतते तब भी वह मुश्किल फैसला ही होता. लेकिन कभीकभार आपको आगे की तरफ देखना होता है. आप कहां खड़े हैं, टीम का हित किसमें है, यह बातें सोचनी होती है. मुश्किल फैसला था.