भारतीय वनडे टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए ऐलान हो गया. शुभमन गिल की कप्तानी में स्क्वॉड चुनी गई. भारत की वनडे टीम में पांच बदलाव हुए हैं. इसके तहत मोहम्मद सिराज अगस्त 2024, प्रसिद्ध कृष्णा सितंबर 2023 और यशस्वी जायसवाल की जनवरी 2025 के बाद वापसी हुई है. नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल पहली बार भारत की वनडे स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं.
सिराज अगस्त 2024 में श्रीलंका दौरे पर आखिरी बार भारत के लिए वनडे खेले थे. इसके बाद वह बाहर कर दिए गए थे. उन्हें न तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और न ही फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया था. तब मोहम्मद शमी को खिलाया गया था. अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाते हुए सिराज को वापस लाया गया है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी वनडे कब खेला था
कृष्णा ने सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के दौरान भारत के लिए आखिरी वनडे खेला था. इसके बाद से अलग-अलग कारणों से वह भारत की वनडे स्क्वॉड में नहीं आ सके. अब जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में प्रसिद्ध के पास इस फॉर्मेट में जगह पक्की करने का मौका रहेगा.
जायसवाल ने जनवरी 2025 में किया था डेब्यू
यशस्वी जायसवाल ने फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था. वह काफी समय से इस फॉर्मेट में चुने जाने के दावेदार थे. लेकिन हर बार बाहर ही रह रहे थे. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए. देखना होगा कि क्या खेलने का मौका मिलता है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
शुभमन गिल बने वनडे टीम इंडिया के कप्तान, रोहित शर्मा से अब छीनी कप्तानी