IND vs AUS 1st T20I Highlights Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया. सीरीज का पहला मैच कैनबरा में खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मिचेल मार्श ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18वीं बार टॉस जीता और 18वीं बार उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी. लेकिन बाद में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया उर मैच को रद्द कर दिया गया. अब बाकि चार मैचों में टीम इंडिया को तीन मैच जीतने होंगे तभी सीरीज जीत सकेगी. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव (39 रन नाबाद )और शुभमन गिल (37 रन) नाबाद नाबाद लौटे. जबकि भारत ने 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे.
वहीं दूसरी तरफ भारत के स्टार खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज के शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले गए, जिसमें भारत ने 20 मैच जीते और 11 मुकाबले गंवा दिए. एक मैच का परिणाम नहीं निकला.

