कोचिंग पर सवाल? पूर्व भारतीय दिग्गज ने अभिषेक शर्मा की कमजोरी बताई, बोले- अब युवराज सिंह से बात करूंगा

कोचिंग पर सवाल? पूर्व भारतीय दिग्गज ने अभिषेक शर्मा की कमजोरी बताई, बोले- अब युवराज सिंह से बात करूंगा
बैटिंग के लिए मैदान पर जाते अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

इरफान पठान ने अभिषेक शर्मा पर सवाल उठाया है

पठान ने कहा कि अभिषेक को अपने शॉट्स प्लान करके खेलना होगा

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अभिषेक शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो उनके गुरु युवराज सिंह से बात करेंगे. हालांकि उन्होंने ये सबकुछ मजाक में कहा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली. अभिषेक शर्मा ने अपनी बैटिंग से सभी को काफी ज्यादा प्रभावति किया. इस बैटर ने 5 मैचों में 40.75 की औसत और 161.38 की स्ट्राइक रेट से कुल 163 रन बनाए. पिछले दो टी20 मैचों में इस बैटर ने हर गेंदबाज को अटैक करने का सोच लिया था. लेकिन इसका नतीजा ये रहा कि एक मैच में वो 21 गेंदों पर 28 और फिर अगले मैच में वो 13 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए.

मैं युवराज सिंह से बात करूंगा: इरफान पठान

बता दें कि अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. अभिषेक पूरी सीरीज में आक्रामक खेलते दिखे. लेकिन वर्ल्ड कप में टीमें और ज्यादा तैयार होकर आएंगी. अभिषेक शर्मा जब भी खेलने के लिए मैदान के अंदर आएंगे, टीमें उनके खिलाफ प्लानिंग करने लगेंगी. ऐसे में उन्हें फोकस करना होगा. युवराज सिंह को भी इसपर अभिषेक को राय देने की जरूरत है. अंत में इरफान ने हंसते हुए कहा कि, मैं इस मामले में युवराज सिंह से बात करूंगा.

प्लान करके खेलना होगा आक्रामक क्रिकेट: पठान

इरफान पठान ने आगे कहा कि, कई बार लोग अभिषेक शर्मा के शॉट सेलेक्शन पर सवाल उठाएंगे. ऐसे में उन्हें आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए प्लानिंग करनी होगी. वो इसी तरह से खेलते रहेंगे. कई बार उन्हें इसपर फायदा मिलेगा लेकिन कई बार उन्हें नुकसान होगा. लोग पूछेंगे कि वो किस तरह के शॉट्स खेल रहे हैं. अगर वो आगे बढ़ने की सोच रहे हैं तो उन्हें ये भी प्लान करना होगा कि सामने उनके कौन सा गेंदबाज होना चाहिए. पावरप्ले में दुनिया के कई गेंदबाज उन्हें अलग अलग तरह की गेंदें फेकेंगे. कई धीमी फेकेंगे तो और कुछ अलग तरीके से. उन्हें इन्हीं सब बातों का ध्यान देना होगा. वो एक ही तरीके से हर गेदंबाज को नहीं खेल सकते. उन्हें इसपर काम करने की जरूरत है.

IND vs SA: ध्रुव जुरेल के लिए इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से किया जाएगा बाहर!