टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. रोहित शर्मा को जबसे कप्तानी से हटाया गया तो सवाल खड़े हो रहे हैं कि वो वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया में रहेंगे या नहीं. इस बीच रोहित और कोहली के सपोर्ट में उतरे लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि उनको बूढ़ा कहना आसान है लेकिन सेलेक्टर्स के फैसले से साफ है कि वो अब इनसे आगे बढ़ना चाहते हैं.
एक तरफ टीम सेलेक्शन है और दूसरी तरफ रोहित शर्मा व विराट कोहली. ये दोनों खिलाड़ी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. सलेक्टर्स के फैसले से साफ है कि अब दोनों से आगे बढ़ना चाहते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि जो खिलाड़ी बीते एक दशक से अधिक समय से देश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं तो उनके साथ बदलाव का तरीका क्या है.
अश्विन ने आगे रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा,
इन दोनों खिलाड़ियों को बूढ़ा कह देना काफी आसान है. लेकिन ऐसे खिलाड़ियों का अनुभव टीम के लिए सबसे अधिक मायने रखता है और सोने से भी कीमती होता है. आईपीएल मे जैसे ही कोई युवा खेलता है तो उसकी तुलना तुरंत इन जैसे खिलाड़ियों से होने लगती है. कोई लेकिन ये नहीं देखता कि दबाव के समय मैदान में खड़े रहना क्या होता है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि ट्रांजिशन का एक प्लान होना चाहिए. जिससे वो खिलाड़ियों को बता सके कि दबाव से कैसे निपटना है और इंजरी से कैसे बचना है. इसको लेकर एक टेम्पलेट होना चाहिए.