साई सुदर्शन को टेस्ट में फ्लॉप शुरुआत के बावजूद क्यों मिल रहे हैं मौके ? असिस्टेंट कोच ने कहा - उसे गिल और गंभीर ने...

साई सुदर्शन को टेस्ट में फ्लॉप शुरुआत के बावजूद क्यों मिल रहे हैं मौके ? असिस्टेंट कोच ने कहा - उसे गिल और गंभीर ने...
साई सुदर्शन

Story Highlights:

साई सुदर्शन भारत के लिए खेल चुके हैं चार टेस्ट

साई सुदर्शन नंबर तीन पर रहे हैं फ्लॉप

आईपीएल 2025 सीजन की समाप्ति के ठीक बाद शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे से जहां टेस्ट कप्तानी का आगाज किया. वहीं उनके साथ गुजरात की टीम से ओपनिंग करने वाले साई सुदर्शन को भी टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. साई सुदर्शन हालांकि कुछ खास नहीं कर सके और टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज शून्य से किया. जिनको मिलने वाले मौकों पर सवाल उठे तो टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने बताया कि साई को कप्तान ओर कोच दोनों का सपोर्ट है लेकिन फिर भी उसे रन बनाने होंगे.

असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने क्या कहा ?

दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने कहा,

वो ये बात अच्छे से जानता है कि उसे कप्तान और कोच का समर्थन प्राप्त है. मेरे हिसाब से वो बहुत जल्द अपना वादा पूरा करेगा. भारत के कई खिलाड़ी उस स्थान पर कब्जा करना चाहते हैं. इसलिए साई को बस फोकस करना है और इसीलिए हमने उसे नंबर तीन की जगह दी है. उसको लेकर कोई घबराहट या चिंता की बात नहीं है. इस तरह की सीरीज में उसे और मौके मिलेंगे, अभी ज्यादा टेंशन लेने वाली बात नहीं है. मगर एक बात है कि प्रतिस्पर्धा अधिक होने से आपको रन बनाने होंगे.

4 टेस्ट मे साई सुदर्शन ने कितने रन बनाए ?

साई सुदर्शन की बात करें तो आईपीएल मे शुभमन गिल के साथ बैटिंग करते हुए उन्होंने तमाम रन बरसाए. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन अभी तक नंबर तीन पर मिलने वाले टेस्ट टीम इंडिया के मौके को वह भुना नहीं सके हैं. 23 साल के साई भारत के लिए चार टेस्ट में 21 की खराब आउस्त से सिर्फ 147 रन ही बना सके हैं. अगर उनका बल्ला आगामी मैचों में नहीं चला तो टीम इंडिया का मैनेजमेंट फिर इस युवा से मुंह फेर सकता है.