IND vs AUS सीरीज के बीच टीम इंडिया से कुलदीप यादव बाहर, BCCI ने बताई बड़ी वजह

IND vs AUS सीरीज के बीच टीम इंडिया से कुलदीप यादव बाहर, BCCI ने बताई बड़ी वजह
Kuldeep Yadav of India bowls during the 2nd match of the BKT Tyres Men's T20I Series between Australia and India at Melbourne Cricket Ground on October 31, 2025 in Melbourne, Australia.

Story Highlights:

कुलदीप यादव टी20 टीम इंडिया से हुए बाहर

कुलदीप यादव को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

Kuldeep Yadav Released : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच कुलदीप यादव को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है. कुलदीप अब जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से रवाना हो जाएंगे और भारत आकर इंडिया ए के लिए रेड बॉल मैच खेलते नजर आएंगे. जिससे आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वह रेड बॉल से लय प्राप्त करना चाहेंगे.

कुलदीप यादव अब कौन सा मैच खेलेंगे ?

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इंडिया ए की टीम ने पहले चारदिवसीय मैच में साउथ अफ्रीका ए को हराया. इसके बाद दूसरे मैच के लिए उनकी टीम से अब कुलदीप यादव भी जुड़ चुके हैं. इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा चार दिवसीय मुकाबला छह नवंबर को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदान में खेला जाएगा. वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होगा.

चौथे और पांचवें टी20I के लिए टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए का अपडेटेड स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव.