भारत के खिलाफ होबार्ट के मैदान में होने वाले तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली. ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस का ही बल्ला गरजा. जबकि गेंदबाजी में 187 रन डिफेंड नहीं कर सकी. इस तरह पांच विकेट से मिलने वाली हार के बाद मिचेल मार्श ने कहा कि हमने कहीं न कहीं 20 रन कम बनाये.
मुझे लग रहा है कि हमने 20 रन कम बनाए. हमें रन बनाने का और तरीका खोजना होगा. मुझे इंटेंट पसंद है. पावरपले में दो विकेट खोने के बाद टिम डेविड ने शानर खेल दिखाया. अगर सब कुछ प्लान के हिसाब से जाता है तो मैक्सवेल की वापसी हो सकती है.
टीम इंडिया ने कैसे ऑस्ट्रेलिया को दी मात ?
वहीं मैच की बात करें तो तीसरे टी20 में ट्रेविस हेड (6), मिचेल मार्श (11) और जोश इंग्लिस (1), मिचेल ओवन (0) फ्लॉप निकले. जबकि टिम डेविड ने 74 रन तो मार्क्स स्टोइनिस ने 64 रन की पारी खेली. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 186 रन बनाए और टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंद में तीन चौके व चार छक्के से 49 रन बनाकर आसान जीत दिला दी.
सीरीज में कौन है आगे ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. जबकि दूसरे टी20 में टीम इंडिया को हार मिली. अब तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. अब पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मैच छह नवंबर को खेला जाएगा.

