हर्षित राणा के लगातार खेलने पर तमतमाए मोहम्मद कैफ, कहा - उसके चलते कुलदीप जैसा बंदा...

हर्षित राणा के लगातार खेलने पर तमतमाए मोहम्मद कैफ, कहा - उसके चलते कुलदीप जैसा बंदा...
हर्षित राणा

Story Highlights:

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के सामने क्लीन स्वीप का खतरा

IND vs AUS : मोहम्मद कैफ ने हर्षित राणा को लेकर कही बड़ी बात

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है. इसके पहले दो मैचों में हार के साथ टीम इंडिया सीरीज हार चुकी है. विराट कोहली का बल्ला नहीं चला तो टीम इंडिया से पिछले दोनों मैचों में कुलदीप यादव बाहर रहे. उनकी जगह हर्षित राणा को खिलाया और वह दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके. ऐसे में हर्षित राणा को लेकर मोहम्मद कैफ ने कहा कि उनके अंदर सिराज और बुमराह जैसी ताकत नहीं है और कुलदीप यादव इसके चलते बाहर बैठे हैं. 

मैं हर्षित राणा को काफी दिनों से देख रहा हूं लेकिन उनके पास कोई स्ट्रॉंग डिलीवरी नहीं है. जैसे बुमराह और सिराज के पास यॉर्कर, स्लोवेर बॉल, तेज गेंद और कई तरह के वैरिएशन हैं. लेकिन हर्षित राणा के अंदर ऐसी कोई ताकत नहीं है. ऐसा नहीं है कि वह 140 से ज़्यादा की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करता है. राणा या रेड्डी में से किसी एक को खिलाओ, क्योंकि दोनों एक साथ नहीं खेल सकते. कुलदीप यादव को बाहर बैठाना साफ़ तौर पर अन्याय है.

हर्षित राणा बने मैच विनर

हर्षित राणा की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में एक भी विकेट नहीं ले सके थे. दूसरे वनडे में हर्षित सिर्फ दो ही विकेट ले सके जबकि पहले वनडे में 27 रन तो दूसरे वनडे में 59 रन खर्च किये थे. जबकि बल्ले से दूसरे मैच में उन्होंने 24 रन की नाबाद पारी खेली. हर्षित राणा के होने के चलते कुलदीप यादव टीम में जगह नहीं बना सके और मैच विनर गेंदबाज को बाहर रखना टीम इंडिया को भारी पड़ा.

शुभमन गिल की टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप सीरीज का खतरा

अब तीसरे और अंतिम वनडे मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया सिडनी में जीत हासिल करके क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 1984 में टीम इंडिया को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप से हराया था. अब भारतीय टीम 41 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने अपने क्लीन स्वीप को हर हाल मे टालना चाहेगी. इसके लिए हर्षित राणा की जगह कुलदीप यादव को भी शामिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :-