टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने धोनी का लिया नाम, कहा - उनकी विरासत को...

टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने धोनी का लिया नाम, कहा - उनकी विरासत को...
शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल के कंधों पर धोनी की विरासत

भारत को वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल वनडे कप्तानी का आगाज करेंगे. गिल की कप्तानी में पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में सीनियर्स से सीखने के अलावा गिल ने भारत की वनडे कप्तानी संभालने के बाद धोनी का नाम लेते हुए कहा कि उनकी विरासत को आगे लेकर जाने की जिम्मेदारी मिलना काफी चैलेंजिंग है.

ये चीज आफ़ी एक्साइटिंग है. रोहित, कोहली और धोनी की विरासत को आगे लेकर जाना एक बड़ा और चैलेंजिंग काम है. मैंने इन लोगों से काफी कुछ सीख है. मैंने रोहित और विराट दोनों के साथ टीम को आगे बढ़ाने और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उनकी कल्पना के अनुरूप संस्कृति के बारे में कई बार बातचीत की है मुझे लगता है कि ये सीख और अनुभव हमारी टीम को आगे बढ़ने में मदद करेंगे.

भारत कबसे नहीं जीता वनडे वर्ल्ड कप ?

शुभमन गिल भारत के 28वें वनडे कप्तान बने. भारत को धोनी ने अपनी कप्तानी में साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जितया और इसके बाद विराट कोहली व रोहित शर्मा ने भारत की कप्तानी का भार बखूबी संभाला लेकिन ये दोनों वर्ल्ड कप नहीं जिता सके. अब गिल अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को साल 2027 वर्ल्ड कप जिताना चाहेंगे.

शुभमन गिल दिलाना चाहेंगे वर्ल्ड कप का खिताब

शुभमन गिल ने टेस्ट में शानदार कप्तानी का नजारा पेश किया. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बराबरी पर समाप्त की और अब वेस्ट इंडीज के सामने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की. गिल अब कप्तानी मे जीत के क्रम को जारी रखना चाहेंगे और ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में मात देना चाहेंगे. जिसमें रोहित और कोहली से उनको काफी मदद मिलने वाली है.

IND vs AUS: रोहित-कोहली के आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिचेल मार्श ने दिया कमाल का जवाब, बोले- टिकटों की बिक्री...