IND vs AUS: भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीदें फॉर्म, फिटनेस और जज्बे पर निर्भर करती हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडें सीरीज में इन पहलुओं की एक अहम परीक्षा होगी. भारत के 2017 से 2021 तक कोच रहे 63 साल के शास्त्री ने कहा कि इन दोनों दिग्गजों को अपनी जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन करना होगा.रोहित और कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. यह सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी.
इसीलिए वे यहां हैं (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं). वे इस टीम बैलेंस का हिस्सा हैं. यह उनकी फिटनेस, जज्बे और जाहिर है कि फॉर्म पर निर्भर करता है. मुझे लगता है कि उनके प्रदर्शन के आकलन के लिए यह सीरीज बहुत अहम है. इस सीरीज के आखिर में उन्हें खुद भी पता चल जाएगा कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं और फिर फैसला उनका होगा.
रोहित और कोहली क्या भारत की लॉन्ग टर्म योजनाओं में फिट बैठते हैं ?
रोहित और कोहली इंटरनेशनल स्तर पर अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते है. यह देखना बाकी है कि क्या वे भारत की लॉन्ग टर्म योजनाओं में फिट बैठते हैं, क्योंकि अगला वनडे विश्व कप अभी दो साल दूर है. अगले वर्ल्ड कप के करीब रोहित 40 साल और कोहली 38 साल के हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है.
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा कब शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 से 25 अक्टूबर के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में, दूसरा 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.
'ये आउट है और तुम अच्छे से जानते हो', बुमराह ने DRS गंवाने के बाद अंपायर को कोसा