रोहित शर्मा और विराट कोहली को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए या नहीं, सौरव गांगुली ने जानिए क्या कहा ?

रोहित शर्मा और विराट कोहली को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए या नहीं, सौरव गांगुली ने जानिए क्या कहा ?
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा से बोर्ड ने छीन ली वनडे कप्तानी

रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर सवाल

टीम इंडिया की वनडे कप्तानी जबसे शुभमन गिल को सौंपी गई है, उसके बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर तमाम चर्चाओं का दौर जारी है. इन दोनों के 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने को लेकर जहां सवाल उठ रहे हैं. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि रोहित और कोहली को अगर आगामी वर्ल्ड कप खेलना है तो भारत के घरेलू क्रिकेट में लिस्ट ए टूर्नामेंट यानि विजय हजारे ट्रॉफी खेलनी होगी. इसको लेकर सौरव गांगुली ने भी हामी भरी और उन्होंने भी कहा कि जो भी जहां भी मौका मिले, इन दोनों खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलना चाहिए.

जैसा कि मैंने कहा कि ये सब कुछ इस बात पर भी निर्भर करता है कि दोनों कितने फिट रहते है. वो दोनों कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं और उनको जो भी मौका मिले, घरेलू क्रिकेट हो या कुछ भी तो उनको खेलना चाहिए. क्योंकि क्रिकेट में आपको हमेशा खेलते रहना होता है, वरना आपकी फॉर्म और गेंद व बल्ले का संपर्क बिगड़ जाता है. अगर वो लोगों घरेलू क्रिकेट खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो जाहिर सी बात है कि इससे भारत को काफी फायदा होगा.

रोहित और कोहली का क्या है प्लान ?

रोहित शर्मा की बात करें तो वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे. रोहित शर्मा को अगर वनडे टीम इंडिया में बने रहना है तो अब उनको बीसीसीआई के नियमानुसार मुंबई के लिए आगामी विजय हजारे ट्रॉफी खेलनी होगी. जबकि लंदन मे रहने वाले विराट कोहली भी इसमें खेलते नजर आ सकते हैं. हाल ही में दोनों खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी मैच खेला और उसके बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी हर हाल में 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक सिर्फ एक फॉर्मेट में खुद को बनाए रहना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :-