रोहित-विराट के फ्यूचर को लेकर रिकी पोंटिंग ने ठोका बड़ा दावा, कहा - ऑस्ट्रेलिया सीरीज में...

रोहित-विराट के फ्यूचर को लेकर रिकी पोंटिंग ने ठोका बड़ा दावा, कहा - ऑस्ट्रेलिया सीरीज में...
रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

रोहित-विराट का पहले वनडे में नहीं चला बल्ला

रोहित-विराट के फ्यूचर पर पोंटिंग का बड़ा बयान

रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे सीरीज के पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके. रोहित आठ रन तो कोहली शून्य पर चलते बने. इसके बाद दोनों के फ्यूचर को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं जारी है. जिस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वो दोनों खिलाड़ी के अपने कुछ टारगेट होंगे और वर्ल्ड कप 2027 के बारे में सोच कर समय बर्बाद नहीं करना चाहेंगे.

मेरे हिसाब से विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अपने कुछ टारगेट सेट किए होंगे. वो अगले वर्ल्ड कप के बारे में सोच कर समय बर्बाद नहीं करना चाहेंगे. अब ये देखना होगा कि अगले वर्ल्ड कप तक वो अपना बेस्ट प्रदर्शन जारी रख पाते हैं या नहीं. हमें इस सीरीज मे इसका भी जवाब मिल जाएगा.

रिकी पोंटिंग ने रोहित और विराट कई जोड़ी के 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने को लेकर आगे कहा,

इस जोड़ी को 2027 वर्ल्ड कप के बारे में सोचना बिल्कुल बंद कर देना चाहिए. आपके पास कुछ अकाल्पनिक लक्ष्य होने चाहिए और उस पर ही फोकस करना चाहिये.

रोहित और विराट का वनडे करियर

38 साल के रोहित शर्मा और 36 साल के विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. 274 वनडे मैचों में भारत के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अभी तक 11176 रन बना चुके हैं जबकि 303 वनडे मैचों में विराट कोहली के नाम 14181 रन दर्ज है. अब ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहेंगे. जिस समय रोहित कई उम्र 40 साल और विराट कोहली 38 साल के हो चुके होंगे.

ये भी पढ़ें :-